गोरखपुर : गोरखपुर जिले के गगहा थाना क्षेत्र के शिवपुर गांव में जमीन के विवाद में अधिवक्ता को गोली मारकर रविवार की सुबह हत्या कर दी गई।
मिली जानकारी के अनुसार आरोप है कि अधिवक्ता के पट्टीदारी के ही युवक ने गोली मार कर हत्या की है। बता दे कि अभी आरोपी घर छोड़कर फरार है गांव में पुलिस बल तैनात कर दी गई है।
शिवपुर गांव के रहने वाले 45 वर्षीय राजेश्वर पांडेय गोला तहसील में प्रैक्टिस करते थे। उनके पट्टीदारी का युवक चंकी पांडे से लंबे समय से उनका भूमि का विवाद चल रहा है। दोनों लोग का घर आमने सामने ही है।
रविवार की सुबह अधिवक्ता का चंकी पांडे से किसी बात को लेकर अनबन हो गई और मामला बढ़ने पर मारपीट होने लगा और तभी अधिवक्ता को पीठ में गोली मार दी गई।
गोली लगने के बाद परिजन उन्हें बड़हलगंज उपचार के लिए ले गए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया गया । पुलिस मामले की छानबीन कर रही है आरोपी अभी तक पुलिस की गिरफ्त से दूर है ।
Gorakhpur News
Gorakhpur
गोरखपुर न्यूज़