गोरखपुर : गोरखपुर में मिले 112 नए कोरोना पॉजिटिव, जिले मे कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है, 19 जुलाई रविवार देर शाम को आयी जांच रिपोर्ट मे जिले मे 112 नए लोगो की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव मिली है । इन लोगो के रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने के बाद जिले मे अब कुल संक्रमितों की संख्या 1103 हो गई है।
आज मिले मरीजो मे से :-
- SDM आफिस से चार मरीज
- इस्माइलपुर से तीन मरीज
- रेलवे हॉस्पिटल से ग्यारह मरीज
- हुमांयुपुर से दस मरीज
- तहसील सदर कार्यालय से तीन मरीज
- बसंतपुर से चार मरीज
- सूरजकुंड से चार मरीज
- तुर्कमानपुर से दो मरीज
- मिर्ज़ापुर से तीन मरीज
- छोटे काजीपुर से तीन मरीज
- मिया बाजार से तीन मरीज
- तारामंडल से दो मरीज
- महादेव झारखण्डी से एक मरीज
- DM कार्यालय से एक मरीज
- बिछिया से एक मरीज
- कजकपुर से एक मरीज
- पादरी बाजार से एक मरीज
- रुस्तमपुर से एक मरीज
- दाऊदपुर से एक मरीज
- तरंग क्रासिंग से एक मरीज
- रेलवे गोल्फ कॉलोनी से एक मरीज
- मेडिकल कॉलेज कैम्पस से एक मरीज
- भैसहीरामदत्त ,ब्रह्मपुर से एक मरीज
- आमदीना,ब्रह्मपुर से एक मरीज
- साहबगंज कैम्पियरगंज से एक मरीज
- तह्सील कैम्पियरगंज से एक मरीज
- हाटा बाजार, गगहा से नौ मरीज
- ककरही, गोला से दो मरीज
- मेहरौली, कौड़ीराम से एक मरीज
- हरफापुर पिपराईच से दो मरीज
- पिपराईच से एक मरीज
- रानीपुर , सहजनवा से तीन मरीज
- जुट मिल के सामने , सहजनवा से दो मरीज
- सहजनवा से दो मरीज
- हरपुर नौआबारी, चौरी-चौरा सरदारनगर से एक मरीज
- दुहरा, उरुवा से एक मरीज
- मालवीनगर, पिपरौली से एक मरीज
- पिपरई, पिपरौली से दो मरीज
- महावरी छपरा से एक मरीज
- गीडा कार्यालय से तीन मरीज
- बरहुआ से तीन मरीज
- सेक्टर पांच गीडा से एक मरीज
- उसकापिपरौली दो मरीज
- भकरा से एक मरीज
- डबरपार से एक मरीज
- अन्य 7 मरीज
इन मरीजो के मिलने के बाद अब जिले मे संक्रमितो की संख्या 1103 हो गयी है, जिसमें से 541 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं और 23 मरीजों की मौत हो चुकी है, साथ ही फिलहाल मे 539 पॉजिटिव मरीजों का इलाज चल रहा है ।
Gorakhpur News
Gorakhpur
गोरखपुर न्यूज़