गोरखपुर : नहीं बंद होगी गोरखपुर की किराना मंडी, साहबगंज किराना मंडी में पिछले दिनों में आठ कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए व्यापारियों ने मंगलवार को दिन में मंडी को 9 से 14 जुलाई तक बंद रखने का निर्णय लिया था। लेकिन इस निर्णय को लेने के कुछ घन्टो बाद ही इस निर्णय को वायस ले लिया गया ।
महापौर सीताराम जायसवाल ने बताया कि व्यापारियों में कोरोना के खतरों को देखते हुए किराना मंडी को एक सप्ताह के लिए बंद करने का निर्णय लिया गया था। लेकिन अब प्रशासन से बात चीत के बाद इस निर्णय मे बदलाव किया गया है, फिलहाल बंदी का निर्णय स्थगित कर दिया गया है।
गोरखपुर किराना कमेटी के पदाधिकारियों की मंगलवार को सरंक्षक और महापौर सीताराम जायसवाल की अध्यक्षता में किराना कमेटी अतिथि भवन पर आपात बैठक हुई। जिसमें कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिये पूर्वांचल की सबसे बड़ी किराना मण्डी साहबगंज को 9 से 14 जुलाई तक बन्द रखने का निर्णय लिया गया था। उधर, मंडी की बंदी को लेकर चेम्बर ऑफ ट्रेडर्स साहबगंज कार्यकारणी की बैठक बुधवार को सुबह 9.30 बजे रखी गई है।
अध्यक्ष अनूप किशोर अग्रवाल की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में मंडी की बंदी ही मुख्य एजेंडा है। महामंत्री कमलेश कुमार अग्रवाल ने बताया कि सुबह बैठक के बाद बंदी को लेकर निर्णय लेंगे। वैसे कोरोना संक्रमण को देखते हुए मंडी बेहतर खतरनाक स्तर पर पहुंच गई है। उधर, व्यापारी नेता संजय सिंघानिया ने बंदी का विरोध करते हुए कहा है कि व्यापारी हर आपदा में नागरिकों के साथ रहा है। प्रशासन का जैसा निर्देश होगा, व्यापारी वैसा ही करेंगे।
Gorakhpur News
Gorakhpur
गोरखपुर न्यूज़