गोरखपुर से चलने वाले ट्रेनो का बदल गया प्लेटफार्म, जाने किस प्‍लेटफार्म से जायेगी कौन सी ट्रेन

You Can Rate this Post 5 Star post

गोरखपुर : आगामी त्योहारो और गोरखपुर स्टेशन से यात्रा करने वाले यात्रियो के बढ़ने से गोरखपुर जंक्शन पर सभी ट्रेनो के लिए प्लेटफार्म निर्धारित कर दिया गया है।

सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि सभी ट्रेनों का प्लेटफार्म निर्धारित कर दिया गया है। सात महीने से बंद प्लेटफॉर्म आठ और नौ से भी 20 अक्तूबर से ट्रेनें चलाई जाएंगी।

प्लेटफॉर्म नौ से गोरखधाम एक्सप्रेस, एलटीटी सुपरफास्ट, कोचीन एक्सप्रेस सहित 11 ट्रेनों का संचालन होगा। रेल प्रशासन ने सभी प्लेटफॉर्म का नए सिरे से निर्धारण कर दिया है।

प्लेटफार्म निर्धारित होने के बाद अधिकारियों ने खानपान के सभी स्टाल को खोलने की भी तैयारी शुरू कर दी है। वेंडरों को इस संबंध में निर्देश भी दे दिए गए हैं।

बता दे कि गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर कुल 56 स्टाल हैं जिसमें 28 ही अब तक खुले थे। लेकिन ट्रेनों की संख्या बढ़ने के बाद अब सभी खुल जाएंगे ताकि यात्रियों को खानपान से सम्बंधित कोई भी दिक्कत न हो।

प्लेटफार्म संख्या- एक

02521 बरौनी-एर्णाकुलम पूजा गाड़़ी, 05003 कानपुर अनवरगंज-गोरखपुर गाड़़ी, 09038 गोरखपुर-बान्द्रा टर्मिनस गाड़ी, 09040 मुजफ्फरपुर-बान्द्रा टर्मिनस गाड़ी, 02569 दरभंगा-नई दिल्ली क्लोन गाड़ी, 05273 रक्सौल-दिल्ली गाड़ी, 02553 सहरसा-नई दिल्ली गाड़ी, 02557 मुजफ्फरपुर-दिल्ली गाड़ी, 04653 न्यू जलपाईगुड़ी-अमृतसर क्लोन गाड़ी, 05007 वाराणसी सिटी-लखनऊ गाड़ी।

प्लेटफार्म संख्या- दो

02566 नई दिल्ली-दरभंगा गाड़ी, 04654 अमृतसर-न्यूजलपाईगुड़ी क्लोन गाड़ी, 05008 लखनऊ -वाराणसी सिटी गाड़ी, 05050 गोरखपुर-कोलकाता गाड़ी, 05052 गोरखपुर-कोलकाता गाड़ी, 05048 गोरखपुर-कोलकाता गाड़ी, 04010 दिल्ली-बापूधाम मोतीहारी गाड़ी, 02522 एर्णाकूलम-गोरखपुर पूजा गाड़ी, 05017 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर पूजा गाड़ी, 05004 गोरखपुर-कानपुर अनवरगंज गाड़ी।

प्लेटफार्म संख्या- तीन

05101 छपरा- छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (मुम्बई) पूजा स्पेशल गाड़ी, 02574 आनन्द विहार टर्मिन-मुजफ्फरपुर क्लोन, 04009 बापूधाम मोतीहारी-दिल्ली विशेष, 02408 अमृतसर-न्यू जलपाईगुड़ी विशेष गाड़ी, 02554 नई दिल्ली-सहरसा विशेष, 02530 लखनऊ जं.-पाटलिपुत्र पूजा विशेष, 03020 काठगोदाम-हावड़ा पूजा विशेष, 05097 भागलपुर-जम्मूतवी, 02563 सहरसा-नई दिल्ली क्लोन, 02565 दरभंगा-नई दिल्ली, 01016 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस, 05098 जम्मूतवी-भागलपुर पूजा विशेष, 05910 लालगढ़-डिब्रूगढ़ विशेष।

प्लेटफार्म संख्या चार

05102 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (मुम्बई)-छपरा पूजा विशेष, 09601 उदयपुर-न्यू जलपाईगुड़ी, 01015 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर, 04674 अमृतसर-जयनगर, 09037 बान्द्रा टर्मिनस-गोरखपुर, 09039 बान्द्रा टर्मिनस-मुजफ्फरपुर, 05029 गोरखपुर-पुणे पूजा, 03019 हावड़ा-काठगोदाम पूजा, 02529 पाटलिपुत्र-लखनऊ जं, 02407 न्यू जलपाईगुड़ी अमृतसर, 09602 न्यू जलपाईगुड़ी-उदयपुर पूजा गाड़ी।

Gorakhpur Trains

प्लेटफार्म संख्या- पांच

01056 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस, 09452 भागलपुर-गांधीधाम, 09089 अहमदाबाद-गोरखपुर 09090 गोरखपुर-अहमदाबाद विषेष गाड़ी, 05022 गोरखपुर-शालीमार पूजा विषेष गाड़ी, 01116 गोरखपुर-पूना विषेष गाड़ी, 02573 मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनस क्लोन गाड़ी, 09051 गांधीधाम-भागलपुर पूजा गाड़ी, 04673 जयनगर-अमृतसर, 01055 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर।

प्लेटफार्म संख्या- छह

02570 नई दिल्ली-दरभंगा क्लोन स्पेशल, 02558 दिल्ली-मुजफ्फरपुर, 05066 पनवेल-गोरखपुर, 05064 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर, 02564 नई दिल्ली-सहरसा क्लोन 05274, दिल्ली-रक्सौल, 02598 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-गोरखपुर पूजा, 04924 चण्ड़ीगढ-गोरखपुर , 04923 गोरखपुर-चण्डीगढ़ विशेष, 05909 लालगढ़-डिब्रूगढ़।

प्लेटफार्म संख्या- सात

05063 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर, 05065 गोरखपुर-पनवेल, 05067 गोरखपुर-बान्द्रा टर्मिनस, 02572 आनन्द विहार टर्मिनस-गोरखपुर हमसफर, 02596 आनन्द विहार टर्मिनस-गोरखपुर हमसफर ,02571 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनस हमसफर, 02595 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनस हमसफर, 02588 जम्मूतवी-गोरखपुर।

प्लेटफार्म संख्या- आठ

01115 पुणे-गोरखपुर, 05018 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर, 05047 कोलकाता-गोरखपुर पूजा, 05051 कोलकाता-गोरखपुर, 05049 कोलकाता-गोरखपुर पूजा, 02587 गोरखपुर-जम्मूतवी पूजा, 02592 यशवन्तपुर-गोरखपुर, 02590 सिकन्दराबाद-गोरखपुर, 02512 तिरूवनन्तपुरम् सेन्ट्रल-गोरखपुर, 02542 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर, 05030 पुणे-गोरखपुर ।

प्लेटफार्म संख्या- नौ

02556 हिसार-गोरखपुर गोरखधाम स्पेशल, 02555 गोरखपुर-हिसार गोरखधाम स्पेशल, 05045 गोरखपुर-ओखा स्पेशल, 02591 गोरखपुर-यशवंतपुर स्पेशल, 02511 गोरखपुर-तिरूवनन्तपुरम् सेन्ट्रल-गोरखपुर स्पेशल, 02589 गोरखपुर-सिकन्दराबाद स्पेशल, 02597 गोरखपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस(मुम्बई) स्पेशल, 05068 बांद्रा-गोरखपुर स्पेशल, 05021 शालीमार-गोरखपुर स्पेशल, 05046 ओखा-अहमदाबाद स्पेशल, 02541 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *