Lockdown News :- गोरखपुर जिले के चौरी चौरा के डुमरी खुर्द के रहने वाले सुनील की दिल्ली मे लंबे समय से चल रहे बीमारी के कारण निधन हो गया । इस घटना के बाद खुद उत्तर प्रदेश सीएम योगी आदित्यनाथ ने परिवार तक मदद पहुंचाने का आदेश दिया। मृतक बहुत गरीब परिवार का था, इसलिए परिजनों ने सीएम योगी आदित्यनाथ से गुहार लगाई थी।
उत्तर प्रदेश सरकार के अधिकृत ट्वीटर हैंडल से ट्वीट किया गया कि मुख्यमंत्री ने दिल्ली में हुई गोरखपुर के निराश्रित की मौत को संज्ञान लेते हुए दिल्ली के लिए नोडल अफसर बनाए गए गोरखपुर के डीएम को निराश्रित व्यक्ति के परिजनों तक सहायता पहुंचाने को कहा है।
Tweet by Government of UP
मुख्यमंत्री जी ने परिजनों को, नियमानुसार आर्थिक सहायता प्रदान करने के भी निर्देश दिए हैं: ACS, गृह व सूचना, श्री @AwasthiAwanishK जी@ShishirGoUP
— Government of UP (@UPGovt) April 21, 2020
गोरखपुर डीएम के. विजयेंद्र पांडियन ने बताया कि जिला प्रशासन ने पीड़ित परिवार के दिल्ली जाने की व्यवस्था की थी, लेकिन उन्होंने जाने में असमर्थता जताई है साथ ही दिल्ली में ही अंत्येष्टि करने की सहमति दे दी है। इसकी सूचना स्थानीय एसीपी जितेंद्र त्रिपाठी और दिल्ली सरकार के अफसरों को दे दी गई है।
सुनील की पत्नी को नौकरी भी दी जाएगी
डीएम ने बताया कि वह खुद बुधवार को पीड़ित परिवार के घर डुमरी खुर्द जाएंगे। पत्नी को शैक्षिक योग्यता के मुताबिक नौकरी भी दी जाएगी। अगर परिवार वाले पशुपालन या कोई अन्य कुटीर उद्योग करना चाहेंगे तो प्रशासन उसमें भी सहयोग करेगा।
मुख्यमंत्री के निर्देश पर पीड़ित को दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जा रही है। व्यक्तिगत तौर 76 हजार रुपये जुटाकर परिवार के खाते में भेज दिए गए हैं। इसके अलावा उन्हें आवास भी दिया जाएगा।
News Title :- Lockdown News – दिल्ली में गोरखपुर के युवक की मौत पर सीएम योगी गंभीर, दिया ये आदेश
रहे शहर के हर खबर से रुबरु , जुङे शहर और यहा के लोगो से , Subscribe करे Gorakhpur Regional News को , और पाये Gorakhpur Hindi News , Kushinagar News – , Deoria News & Maharajganj News के साथ ही Tech News , Movie News , International News , Educational News , Economical News , Job Postings अपने Smartphone पर ।