बॉलीवुड सिंगर गुरु रंधावा :- कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में आर्थिक मदद के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने पीएम केयर्स फंड की पहल की थी , हमारे देश के पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर के लोगों प्रधानमंत्री राहत कोष में मदद के लिए कहा था ।
आपकी जानकारी के लिए आपको बता दे , बॉलीवुड सिंगर गुरु रंधावा ने 20 लाख रुपये दान किये है ।
तरकुल्हा माता मंदिर कहाँनी गोरखपुर , जाने पुरी कहाँनी हिंदी मे
बॉलीवुड सिंगर गुरु रंधावा का ट्विट
I pledge to contribute Rs 20 lacs from my savings to @narendramodi sir’s PM-CARES Fund. Let’s help each other 🙏🏻
— Guru Randhawa (@GuruOfficial) March 28, 2020
I have earned money through my shows and songs which you all have bought tickets or have bought from online platforms. So here is doing my contribution 🙏 Jai Hind https://t.co/h0F1KOuQNV
काली माता मंदिर कहाँनी गोलघर – गोरखपुर , जाने पुरी कहाँनी हिंदी मे
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक सलमान ने कई एसोसिएशंस से कहा है कि ऐसे समय में वो फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रहे दिहाड़ी मजदूरों के लिए पैसों और खाने के सामान को लेकर किसी तरह के हिसाब में न फंसे। इसका सारा भुगतान उनकी तरफ से किया जाएगा।
रिपोर्ट्स के मुताबक, सलमान ने एसोसिएशन से ये भी कहा है कि वो उनके इस कदम की कोई भी जानकारी मीडिया को ना दें क्योंकि वो किसी पब्लिसिटी के लिए चैरिटी करने में यकीन नहीं रखते।
वैसे अगर ये खबर सच है तो सलमान का ये कदम कदम फिल्म इंडस्ट्री में काम करने वाले हर दिहाड़ी मजदूर के लिए एक राहत भरी खबर हो सकती है।
रहे शहर के हर खबर से रुबरु , जुङे शहर और यहा के लोगो से , Subscribe करे Gorakhpur Regional News को , और पाये Gorakhpur Hindi News , Kushinagar News – , Deoria News & Maharajganj News के साथ ही Tech News , Movie News , International News , Educational News , Economical News , Job Postings अपने Smartphone पर ।