गोरखपुर : “कुमार ईवेंट” ने लाकडाउन 5.0 के दौरान 1 जून से लेकर 10 जून तक प्रतिदिन शाम 6 से 7 बजे एक वर्चुअल ओपन-माइक इवेंट रखा है, इस ओपन-माइक इवेंट का नाम उन्होने “कारवां लाइव” दिया है । इस इवेंट के आयोजन का उद्देश्य युवा कलाकार के प्रतिभा को उभारना है ।
आने वाले दिनों में “कारवां लाइव” में ‘अभिनेता वरुण जोशी’, जिन्होंने विभिन्न टीवी धारावाहिकों, वेब श्रृंखलाओं, फिल्मों आदि में काम किया, ‘भोजपुरी अभिनेत्री प्रियांशु सिंह’, जिन्होंने भोजपुरी फिल्मों और कई संगीत वीडियो में काम किया, और विभिन्न शहरों और राज्यों के कई कलाकार शामिल होंगे।
आपकी जानकारी के लिए आपको बता दे कि यह कार्यक्रम 1 जून शाम 6:30 बजे अभिनेता वरुण जोशी के साथ शुरू होगा और 10 जून को समाप्त होगा। “कारवां लाइव” इवेन्ट का विस्तृत कार्यक्रम “कुमार इवेन्ट” के सोशल मीडिया हैंडल @keventzgorakhpur पर साझा किया जाएगा।
“कुमार इवेंट” के संस्थापक बृजेश कुमार मौर्य की इस पहल से युवा कलाकारो को एक मंच मिल रहा है , जिसके जरिए वे अपने अंदर की छुपी हुई प्रतिभा को उभार सकते है ।
क्या है कारवां
“कारवां” एक ओपन-माइक इवेंट की सीरीज है, जिसका लक्ष्य हमारे शहर के युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए एक मंच देना तथा लोगो को साहित्य के प्रति जागरूक करना है।
Gorakhpur News
Gorakhpur
गोरखपुर न्यूज़