देवरिया : देवरिया जिला जेल में सोमवार दोपहर एक कैदी ने फंदा लगाकर जान दे दी। इस घटना के बाद कैदीयो मे आक्रोश को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया गया है ।
मिली जानकारी के अनुसार कुशीनगर जिले के तरयासुजान थाना क्षेत्र का रहने वाला बबलू यादव एक मामले में जिला कारागार में बंद था।
वह दो नंबर बैरक में रह रहा था। सोमवार की दोपहर में उसने नौ नंबर बैरक के पीछे गमछे को फंदा बनाकर अपनी जान दे दी।
कैदी की मौत की सूचना मिलते ही जिला जेल में हड़कंप मच गया। जेल अधिकारियों ने इसकी सूचना जिला प्रशासन को दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए जेल के अंदर और बाहर भारी संख्या में पुलिस मुस्तैद है।