कुशीनगर – उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले मे एक ट्रैक्टर ट्राली पलटने से चालक की मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबित ट्रैक्टर की रफ्तार बहुत अधिक थी , जिसकी वजह से ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर अचानक पलट गई। घटना के दौरान मौके पर भारी भीड़ जुट गई।
आपको बता दे कि यह हादसा नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के पकड़ियार बाजार के समीप सोमवार की देर रात चीनी मिल से गन्ना गिराकर वापस आ रहे ट्रैक्टर ट्राली के पलट जाने से चालक की दबकर मौत हो गई। घटना की जानकारी होने पर पहुंची पुलिस ने रात में ही ट्रैक्टर उठवाकर शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
इस हादसे की जानकारी जब पुलिस को हुई तो पुलिस ने जेसीबी की मदद से ट्रैक्टर के नीचे दबे शव को बाहर निकलवाया। घटना की जानकारी होने पर परिजन व गांव के तमाम लोग भी मौके पर पहुंचे थे। इस संबंध में एसओ नेबुआ नौरंगिया धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। हादसे कोहरे के चलते हुआ होगा।
मिली जानकारी के अनुसार नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र ग्राम सभा बलकुड़िया के उसरहवा टोला निवासी किशुनी प्रसाद का पुत्र भूटेली (30) रविवार को गांव से गन्ना लेकर कप्तानगंज चीनी मिल पर गया था। सोमवार की रात करीब 11 बजे घर वापस लौटते समय नौरंगिया-कप्तानगंज मार्ग पर स्थित पकड़ियार बाजार के समीप बड़ी नहर के पश्चिम तरफ अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्राली सड़क के किनारे गड्ढे में पलट गई। ट्रैक्टर के नीचे दब जाने से चालक भूटेली की मौके पर ही मौत हो गई।