कुशीनगर : अन्य राज्यों में फसे कुशीनगर जिले के लोगो की अब हो सकेगी घर वापसी , कुशीनगर लोकसभा क्षेत्र के रहने वाले लोग जो कोरोना वायरस के वजह से हुवे लॉकडाउन के कारण अन्य प्रदेश में फसे है उनके लिये एक अच्छी खबर सामने आयी है ।
कुशीनगर सांसद विजय कुमार दूबे ने एक गूगल फार्म का लिंक साझा किया है, जो लोग अन्य राज्यो मे फसे हुवे है वे ( अपना नाम , मोबाइल नम्बर , मूल जिला का नाम , ब्लाक , तहसील , आवेदन करने वाले का नाम , आवेदन करने वाला का मोंबाइल नम्बर, किसी राज्य मे फसे है , पुरा पता ) यह सारा डिटेल्स आपको उस फार्म मे भरना है ।
आपको इस फार्म मे वही मोबाइल नम्बर भरना है जो हमेशा आन रहता हो, प्रशासन द्वारा जो भी जानकारी होगी आपको इसी नम्बर पर दिया जायेगा ।
आवेदन भरने के लिए यहा क्लिक करे
सांसद ने अपने फेसबुक पोस्ट मे लिखा ” यदि आप कुशीनगर लोकसभा क्षेत्र के रहने वाले है और उत्तर प्रदेश से बाहर किसी अन्य प्रदेश मे फंसे है तथा घर वापस आना चाहते है। कृपया नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके अपना पूर्ण विवरण भरे जिससे आपकी मदद की जा सके। आपकी पूरी जानकारी मुझे मिल जाएगी और मैं माननीय मुख्यमंत्री जी तक इसको भेज कर आपको शीघ्र अपने घर वापस लाने हेतु निवेदन करुंगा। ताकि आपको सीघ्र वापस लाया जा सके। “