योगी सरकार ने जारी किया गाइडलाइन, जानें क्या खुलेगा और क्या बंद रहेगा

You Can Rate this Post 5 Star post

योगी सरकार ने जारी किया गाइडलाइन, जानें क्या खुलेगा और क्या बंद रहेगा, उत्तर प्रदेश सरकार ने Lockdown-4.0 के लिए नई गाइडलाइन जारी किए है । Lockdown 4.0 मे बड़ी राहत देते हुए बाजारो को खोलने का फैसला किया गया है ।

उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री ने प्रदेश के अर्थव्यवस्था को भी पटरी पर लाने के लिए कई सारे अहम फैसले लिये है । सभी बाजारों को इस तरह खोलने को कहा गया है कि प्रत्येक दिन अलग-अलग बाजार खुलेंगे और सोशल डिस्टेंसिंग ( Social Distancing ) व अन्य प्रकार के निर्देशों का पालन कराया जाएगा । जिला प्रशासन इस संबंध में स्थानीय व्यापार मंडल के साथ बातचीत कर जिला स्तर पर आदेश जारी करेगा । 

मुख्य सचिव आरके तिवारी ( R. K. Tiwari ) की तरफ से जारी निर्देश में कहा गया है कि प्रदेश में घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय ( Domestic & International ) विमान यात्राओं पर प्रतिबंध जारी रहेगा । राज्यों की सहमति के साथ अंतर्राज्यीय बसों के संचालन को फिलहाल अनुमति नहीं दी जाएगी । इसके लिए बाद में अलग से आदेश जारी किए जाएंगे। दूसरे राज्यों द्वारा निर्धारित किए गए यात्री वाहनों को प्रदेश में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी । आइए जानते है क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद ?

किसको-किसको मिली छुट

  • रेड और कंटेनमेंट जोन के बाहर सभी दुकानें और फैक्टरियां खुलेंगी। 
  • ग्रामीण और नगर पालिक क्षेत्र में कंटेनमेंट जोन से बाहर की सभी दुकानों को खोलने की अनुमति दी गई है। 
  • रेस्टोरेंट और मिठाई की दुकानें भी खुलेंगी, लेकिन सिर्फ सामान बेचा जाएगा, वहां बैठकर खाने की अनुमति नहीं दी गयी है ।
  • बरात मे केवल 20 लोग हो सकेंगे शामिल ।
  • चार पहिया वाहन मे चालक के अलावा दो लोगो की बैठने की अनुमति होगी ।
  • बाइक पर सिर्फ एक व्यक्ति को चलने की अनुमति है लेकिन महिला को पिछे बैठने की अनुमति दी गई है ।
  • थ्री व्हीलर वाहनो मे चालक के अलावा दो अन्य लोग बैठ सकेंगे ।
  • पटरी व्यवसायी को काम करने की अनुमति लेनी होगी। 
  • मुख्य सब्जी मंडी सुबह 4 बजे से 7 बजे तक खुलेगी। सब्जी मंडी का रिटेल वितरण सुबह 6 बजे से 9 बजे तक होगा एवं सब्जी मंडियों को बड़े व खुले स्थानों पर स्थापित कर सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक सामान्य लोगों के लिए खोला जा सकेगा। 

किस पर जारी रहेगी पाबंदियां

  • सिनेमा हॉल, शॉपिंग मॉल, जिम, स्विमिंग पूल, मनोरंजन पार्क, थिएटर, बार बंद रहेंगे।
  • सभी सामाजिक, राजनीतिक, धार्मिक कार्यक्रम, प्रार्थना/धार्मिक स्थल बंद रहेंगे।
  • प्रदेश में घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय ( Domestic & International ) विमान यात्राओं पर प्रतिबंध जारी रहेगा ।
  • राज्यों की सहमति के साथ अंतर्राज्यीय बसों के संचालन को फिलहाल अनुमति नहीं दी जाएगी ।
  • बाइक पर सवार लोगो को हेल्मेट और मास्क लगाना जरुरी है ।

News Title :- योगी सरकार ने जारी किया गाइडलाइन, जानें क्या खुलेगा और क्या बंद रहेगा

रहे शहर के हर खबर से रुबरु , जुङे शहर और यहा के लोगो से , Subscribe करे Gorakhpur Regional News को , और पाये Gorakhpur Hindi News , Kushinagar News – , Deoria News & Maharajganj News के साथ ही Tech News , Movie News , International News , Educational News , Economical News , Job Postings अपने Smartphone पर । आप हमसे फेसबुक पर जुङ सकते है साथ ही ट्विटर पर फालो भी कर सकते है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *