Bhadohi News – उत्तर प्रदेश मे हुवे इस लाकडाउन के दौरान एक ऐसी घटना सामने आयी है जिसे सुन आपके भी होश उङ जायेंगे । यूपी के भदोही जिले में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। एक मां अपने पांच बच्चों के साथ गंगा में कूद गई। जिसमें मां तो तैरकर बाहर निकल आई लेकिन सभी बच्चे डूब गए।
भदोही जिले में गंगा घाट पर रविवार सुबह एक महिला ने परिवार समेत आत्महत्या की नीयत से पांच बच्चों शिव शंकर(6), केशव प्रसाद(3), आरती(11), सरस्वती(7) और मातेश्वरी(5) को लेकर गंगा में छलांग लगा दी। महिला [ मंजू यादव(36)] खुद तैरकर बाहर आ गई, लेकिन पांचों बच्चे डूब गए। इनमें तीन बच्चियां और दो बेटे हैं। आस – पास के लोगो के पूछने पर महिला ने कहा कि मैंने बच्चों को डुबो दिया।
बच्चों के पिता मृदुल यादव की मानें तो वह बीती रात किसी रिश्तेदार को लेकर झारखंड गए थे। सूचना मिलने के बाद आनन-फानन में वह मौके पर पहुंचा।
मृदुल यादव ने बताया कि पत्नी मानसिक रूप से स्वस्थ भी है लेकिन समझ में नहीं आ रहा कि उसने ऐसा कदम कैसे उठाया। वहीं बच्चों की मां ने आरोप लगाया कि पति से किसी बात को लेकर लड़ाई झगड़ा हुआ था, जिसके बाद उसने ऐसा निर्णय लिया।
पुलिस का कहना है कि इस वक्त उसकी प्राथमिकता बच्चों को खोजने की है |
Bhadohi Police Tweet –
@bhadohipolice मंजू देवी अपने पति के विवाद एवं मानसिक तनाव के कारण अपने पांचो बच्चों को गंगा नदी में डुबो दिया। मंजू देवी से पूछताछ की गई जिसमें पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा दी गई बाइट। pic.twitter.com/ThjyIHu6LW
— BHADOHI POLICE (@bhadohipolice) April 13, 2020
News Title :- Bhadohi News – लॉकडाउन के बीच मां ने अपने पांच बच्चों को गंगा में क्यों फेंक दिया?
रहे शहर के हर खबर से रुबरु , जुङे शहर और यहा के लोगो से , Subscribe करे Gorakhpur Regional News को , और पाये Gorakhpur Hindi News , Kushinagar News – , Deoria News & Maharajganj News के साथ ही Tech News , Movie News , International News , Educational News , Economical News , Job Postings अपने Smartphone पर ।