कुशीनगर : कुशीनगर में गंडक नदी की बाढ़ से प्रभावित गांवों में NDRF की टीम लोगो तक मदद पहुंचा रही है। मरिचहवा, बसंतपुर, शिवपुर, नरायनपुर और कई गांवों में NDRF कमांडर इंस्पेक्टर रोहित कुमार व नायब तहसीलदार खड्डा रवि यादव की अगुआई में राहत व बचाव कार्य चलाया जा रहा है।
बता दे कि पिछले दो दिन से जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र मरिचहवा, बसंतपुर, शिवपुर में राहत और बचाव का कार्य जारी है। NDRF की टीम गांव में पेट्रोलिंग कर घरों में भीग रहे सामानों को निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने में लोगो की मदद कर रही है ।
एनडीआरएफ टीम के जवान लोगो को धैर्य रखने, बाढ़ के मुसीबत का सामना करते समय कोरोना से बचाव हेतु मास्क पहनने की सलाह दे रहे हैं।
खड्डा एसडीएम कोमल यादव, तहसीलदार S.K. राय, नायब तहसीलदार रवि यादव बचाव दल को हर आवश्यक निर्देश दे रहे हैं। क्षेत्रो मे बचाव टीम के आने से बाढ़ प्रभावित लोगों में सुरक्षा का एहसास होने लगा है।
एनडीआरएफ टीम के जवानो ने लोगो को सेनेटाइजर और मास्क को जरुर उपयोग करने की सलाह दे रहे है ताकि बाढ़ के मुसीबत मे लोगो को बाढ़ तथा कोरोना महामारी से बचाया जा सके ।