गोरखपुर : गोरखपुर मे लाकडाउन – 4 जैसे होंगी व्यवस्थाएं, गोरखपुर जिले मे लॉकडाउन-5 में फिलहाल 7 जून तक सभी व्यवस्थाएं पहले जैसी ही चलेंगी। 7 जून को शासन द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार नई व्यवस्था शुरू की जाएगी ।
एक जून से ई-पास की बाध्यता समाप्त कर दी गई है। कंटेनमेंट जोन छोड़कर अब कोई भी बिना पास या बिना अनुमति कहीं भी आ-जा सकता है। दुकानें अभी भी रोस्टर के ही अनुसार खुलेंगी हालांकि खुलने और बंद होने का समय कुछ और बढ़ सकता है।
गोरखपुर डीएम के. विजयेंद्र पांडियन ने बताया कि शासन द्वारा जारी गाइडलाइन को 7 जुन की शाम तक विस्तार से जारी कर दिया जाएगा, तब तक जिले मे लाकडाउन -4 की तरह ही व्यवस्था लागू रहेगी । मंदिर, मॉल और अन्य सुविधाओं को खोलने को लेकर कार्ययोजना बनाई जा रही है। फिलहाल, सात जून तक सभी व्यवस्थाएं पूर्व की ही तरह चलेंगी।
7 जून तक जिले मे व्यवस्थाएं पूर्व की तरह – डीएम गोरखपुर
” गाडइलाइन का अध्ययन किया जा रहा है। फिलहाल, 7 जून तक जिले मे व्यवस्थाएं पूर्व की तरह ही चलेंगी। अधिकतर बदलाव 8 जून से लागू कर दिए जाएंगे। – डीएम के. विजयेंद्र पांडियन ”
पास बनाने का काम अब बंद हो गया है । राज्य सरकार से जारी गाइडलाइन के मुताबिक रात नौ बजे से सुबह पांच बजे को छोड़कर अब कोई भी कहीं भी यात्रा कर सकेगा लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग, सैनिटाइजेशन आदि बेहद जरुरी है । कंटेनमेंट जोन में यातायात पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। – राजेश कुमार सिंह, एडीएम वित्त
Gorakhpur News
Gorakhpur
गोरखपुर न्यूज़