गोरखपुर: दीपावली और छठ पर्व पर यात्रियों की भीड़-भाड़ को देखते हुए रेलवे बोर्ड ने और आठ पूजा स्पेशल ट्रेनों को चनाले की घोषणा की है। यह आठो पुजा स्पेशल ट्रेने गोरखपुर के रास्ते ही होकर चलेंगी ।
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि पूजा स्पेशल ट्रेनों में सिर्फ आरक्षित श्रेणी के कोच लगाए जाएंगे।
कंफर्म टिकट पर ही यात्रा की अनुमति होगी। संक्रमण से बचाव के लिए सभी नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा।
गोरखपुर के रास्ते चलने वाली ट्रेने
04482 दिल्ली- छपरा स्पेशल : – यह ट्रेन 12, 15 व 18 नवंबर को दोपहर 12 बजे से चलकर मुरादाबाद, सीतापुर होते हुए गोरखपुर से रात 1.00 बजे गोरखपुर से रात 1.25 बजे छूटकर दूसरे दिन सुबह 4.30 छपरा पहुंचेगी।
04481 छपरा- दिल्ली स्पेशल :- 13, 16 व 20 नवंबर को छपरा से सुबह 07.30 बजे से चलकर गोरखपुर से 10.40 बजे छूटकर सीतापुर, बरेली और मुरादाबाद के रास्ते रात 12.30 बजे दिल्ली पहुंचेगी।
09269 पोरबन्दर- मुजफ्फरपुर स्पेशल :- 13 नवंबर को शाम 4.30 बजे पोरबंदर से चलकर जयपुर, दिल्ली कैंट, मुरादाबाद होते हुए तीसरे दिन गोरखपुर से सुबह 11.10 बजे छूटकर नरकटियागंज के रास्ते शाम 6.10 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी।
09270 मुजफ्फरपुर- पोरबन्दर स्पेशल :- 16 नवंबर को दोपहर बाद 3.15 बजे मुजफ्फरपुर से चलकर नरकटियांगंज होते हुए रात 10.40 बजे गोरखपुर से छूटकर लखनऊ, मुरादाबाद, दिल्ली कैंट, जयपुर, अजमेर के रास्ते तीसरे दिन दोपहर बाद 3.10 बजे पोरबंदर पहुंचेगी।
04474 आनन्दविहार टर्मिनस- सहरसा स्पेशल :- 12, 15 व 18 नवंबर को सुबह 09.00 बजे आनन्दविहार टर्मिनस से चलकर सीतापुर होते हुए गोरखपुर से रात 10.20 बजे छूटकर छपरा के रास्ते दूसरे दिन सुबह 10.00 बजे सहरसा पहुंचेगी।
04473 सहरसा- आनन्दविहार टर्मिनस स्पेशल :- 13, 16 व 19 नवंबर को दोपहर 12.30 बजे सहरसा से चलकर छपरा होते हुए गोरखपुर से रात 10.25 बजे छूटकर सीतापुर, मुरादाबाद के रास्ते दूसरे दिन दोपहर बाद 1.20 बजे आनंदविहार टर्मिनस पहुंचेगी।
04476 नई दिल्ली- बरौनी स्पेशल :- 16 नवंबर को सुबह 11.00 बजे नई दिल्ली से चलकर मुरादाबाद, लखनऊ होते हुए गोरखपुर से रात 12.25 बजे छूटकर छपरा के रास्ते दूसरे दिन सुबह 6.30 बजे बरौनी पहुंचेगी।
04475 बरौनी- नई दिल्ली स्पेशल :- 17 नवंबर को सुबह 09.30 बजे बरौनी से चलकर छपरा होते हुए गोरखपुर से शाम 4.00 बजे छूटकर लखनऊ और मुरादाबाद के रास्ते दूसरे दिन सुबह 7.10 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।
Gorakhpur News