गोरखपुर : गोरखपुर जिले के सभी स्कूल आज से एक बार फिर शर्तो के साथ सोशल डिस्टेंसिंग के बीच नियमों का पालन करते हुवे खुलेंगे
नौंवी से बारहवीं के 50 फीसदी विद्यार्थियों को अभिभावकों की सहमति पर ही स्कूल बुलाया जाएगा।
बता दे कि ऑनलाइन क्लास का संचालन पूर्व की तरह जारी रहेगा। तीन-तीन घंटे के दो शिफ्ट में पढ़ाई होगी।
शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार पहली पाली नौंवी और दसवीं के लिए (सुबह 8 बजे से 11 बजे) तो दूसरी पाली में दोपहर 12 से 3 बजे तक 11वीं-12वीं के विद्यार्थियों को स्कूल बुलाया जाएगा।
साथ ही बीच में बचे एक घंटे के दौरान स्कूल परिसर को सैनिटाइज कराना अनिवार्य होगा। सभी स्कूल संचालकों को कोविड की गाइडलाइंस का शत प्रतिशत पालन करना होगा।
ये है मुख्य नियम :-
- बच्चों को अभिभावकों की अनुमति से ही विद्यालय में बुलाया जाएगा।
- उपस्थिति के लिए लचीला रूख अपनाना होगा, किसी विद्यार्थी को बाध्य नहीं किया जाएगा।
- विद्यालय खोले जाने से पूर्व पूरी तरह सैनिटाइज कराया जाएगा, यह प्रक्रिया प्रतिदिन हर पाली के बाद नियमित रूप से सुनिश्चित की जाएगी।
- विद्यालयों में सैनिटाइजर, हैंडवाश, थर्मल स्कैनिंग, मेडिकल रूम की व्यवस्था सुनिश्चित करना होगा। किसी में लक्षण नजर आए तो प्राथमिक उपचार देकर घर भेजना होगा।
- शिक्षक, कर्मचारी और विद्यार्थी को हैंड सैनिटाइज या हैंड वाश करने पर ही परिसर के अंदर प्रवेश दिया जाएगा।
- विद्यालय के मुख्य द्वारा से प्रवेश और छुट्टी के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का शत प्रतिशत पालन करना होगा।
- यदि विद्यालय में एक से अधिक प्रवेश द्वार है तो उनका उपयोग सुनिश्चित किया जाए।
- सभी विद्यालयों के शिक्षकों, कर्मचारियों और विद्यार्थियों के लिए मॉस्क लगाना अनिवार्य होगा, विद्यालय प्रबंधन की ओर से अतिरिक्त मात्रा में मॉस्क रखा जाए।
- विद्यार्थियों के छह फीट की दूरी पर बैठने की व्यवस्था की जाए।
- ऑनलाइन क्लास पूर्व की भांति जारी रहेगी, जो विद्यार्थी ऑनलाइन क्लास से वंचित हैं। उन्हें प्राथमिकता के आधार पर विद्यालय बुलाया जाएगा।
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा स्कूल खोलने की गाइडलाइन को देखने के लिए यहां क्लिक करे ||