नगरपालिका हाटा के टीपू भाई ने उठाया गरीब और असहाय लोगों की मदद का बीड़ा

You Can Rate this Post 5 Star post

कुशीनगर : नगरपालिका हाटा के टीपू भाई ने उठाया गरीब और असहाय लोगों की मदद का बीड़ा, वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को लेकर पुरे विश्व के साथ-साथ हमारे देश की जनता भी परेशान है, कोरोना महामारी के वजह से अन्य राज्यो या शहरो मे रोजी-रोटी के लिए गये लोग अब वापस लौट रहे है।

लोगो के घर लौटने का सबसे बङा कारण यह है कि देश मे जारी लाकडाउन मे सभी तरह के काम बंद है ऐसे मे इन गरीब और असहाय लोगो को काम नही मिल रहा है । काम न मिलने के साथ – साथ पैसे भी न मिलने पर इन्हे मजबुरन अपने घरो को लौटना पङ रहा है ।

कुशीनगर जनपद के नगरपालिका हाटा के वार्ड नम्बर 25 के सभास्द टीपू भाई ने इन गरीब और असहाय लोगो की मदद करने की जिम्मेदारी उठायी है । टीपू भाई के साथ – साथ हाटा के अन्य युवा मन्ना , शशांक नथानी , आकाश गुप्ता , संदिप मिश्रा , आयुश , नफीस और सोनु भी उनकी इस नेक काम मे मदद कर रहे है ।

ये लोग लगभग 40 दिनो से इस नेक काम मे जुटे है, यह टीम अभी तक 18000 परिवारों तक राशन और सब्जियां पहुचा चुके है । साथ ही जो प्रवसी पैदल और साईकल से अपने घरो को जा रहे है उन्हे हाटा के हाईवे पर भोजन और नाश्ता का पैकेट दिया जा रहा है । अब तक ये टीम 17000 पैदल और साईकल से जाने वाले प्रवासीय यात्रियों की सेवा कर चुके है ।

साथ ही यह टीम लोगो को सोशल डिस्टेंसींग और लाकडाउन का पालन करने के लिए जागरुक कर रहे है । यह लोग भोजन के साथ – साथ लोगो को साफ – सफाई के लिए भी बता रहे है और लोगो को Dettol साबुन और Mask वितरीत कर रहे है ।

40 दिनो से कर रहे लोगो की भलाई

Hata News
Kushinagar News
Kushinagar News
हाटा के टीपू भाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *