श्रमिक स्पेशल ट्रेन : क्या आप भी घर जाने की कर रहे हैं तैयारी , लॉकडाउन में फंसे लोगों के लिए सरकार श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलायेगी, कोरोना वायरस देश मे तेजी से फैल रहा है, इस वायरस को रोकने के लिए सरकार ने देश मे लॉकडाउन लगा रखा है । देश मे लगे लॉकडाउन की वजह से बहुत सारे लोग अन्य राज्यो मे फसे है । सरकार ने लाकडाउन को 18 मई तक बढ़ा दिया है ।
जो लोग अन्य राज्यो मे फसे है, उन्हे अपने गृह राज्य भेजने के लिए सरकार ने अनुमति दे दी है । गृह मंत्रालय ने अन्य राज्यो मे फंसे छात्रों और मजदूरों को सभी सुरक्षा उपायों के साथ ले जाने के लिए स्पेशल ट्रेनों को चलाने की आज अनुमति दी है ।
श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलायी जाने की अनुमति मिल गयी है, अब लॉकडाउन में फंसे लोगों को सरकार उंनके गृह राज्य असानी से भेज सकेगी । गृह मंत्रालय के अनुसार विभिन्न स्थानों पर फंसे प्रवासी मजदूरों और छात्रों के साथ ही तीर्थ यात्रियों, पर्यटकों और अन्य व्यक्तियों के आवागमन को भी मंजूरी दे दी गई है । लॉकडाउन में फंसे ऐसे लोगों के लिए रेल मंत्रालय के जरिए विशेष ट्रेने संचालित की जाएंगी ।
तरकुल्हा माता मंदिर कहाँनी हिंदी मे
Ministry of Railways Tweet
Railways start 'Shramik Special' Trains to move migrant workers, pilgrims, tourists, students and other persons stranded at different places due to lock down
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) May 1, 2020
Trains will be run from point to point on the request of both the concerned State Governmentshttps://t.co/XlDGtrmQXN pic.twitter.com/cFQkkZuZSS
रहे शहर के हर खबर से रुबरु , जुङे शहर और यहा के लोगो से , Subscribe करे Gorakhpur Regional News को , और पाये Gorakhpur Hindi News , Kushinagar News – , Deoria News & Maharajganj News के साथ ही Tech News , Movie News , International News , Educational News , Economical News , Job Postings अपने Smartphone पर । आप हमसे फेसबुक पर जुङ सकते है साथ ही ट्विटर पर फालो भी कर सकते है ।