SSC Full Form in Hindi: एसएससी का फुल फॉर्म | SSC का Full Form क्या है

You Can Rate this Post 5 Star post

SC Full Form In Hindi: स्टाफ सलेक्शन कमीशन होता है। SSC का Full Form क्या है? अगर आपको इसके बारे में जानकारी है तो बहुत अच्छी बात है, लेकिन अगर आप SSC Full Form के बारे में जानकारी नही है तो कोई बात नही, आज इस आर्टिक्ल में हम आपको एसएससी का फुल फॉर्म के साथ ही SSC Exam, Job की पुरी जानकारी हिंदी में बताने वाले हैं। अगर आप भी सरकारी नौकरी करना चाहते हैं तो इस आर्टिक्ल को अंत तक पढे। हमारे देश में लगभग सभी लोग सरकारी नौकरी करना चाहते हैं। सरकारी नौकरी पाने के बाद व्यक्ति बिल्कुल निश्चिंत हो जाते हैं, क्युकि उसे लगता है कि सरकारी नौकरी मिलने के बाद नौकरी से निकाले जाने या फिर सैलरी कम होने का कोई चांस नही होता है।

दोस्तो SSC का Full Form – Staff Selection Commission होता है। हर व्यक्ति सरकारी नौकरी पाना चाहता हैं, लेकिन हर किसी को सरकारी नौकरी मिल नही पाती है। इसके पिछे सबसे बड़ा कारण होता है, जानकारी का अभाव या पर्याप्त जानकारी न होना। बहुत सारे लोगो को SSC Exam के बारे में बारे में जानकारी नही होती है या फिर उन्हे SSC से जुड़े बहुत सारे सवाल के जवाब नही पता होते हैं जैसे कि एसएससी क्या है, SSC Full Form, Exam, Meaning in Hindi.

अगर आप सरकारी नौकरी पाने के लिए तैयारी करते हैं तो आपने SSC का नाम तो जरुर सुना होगा, SSC Group B & C की भर्ती तो हमेशा निकलती ही रहती हैं। एसएससी एक ऐसी संस्था है जिसमें सरकार के विभिन्न विभागो के पदो पर कर्मचारियो की भर्ती करता है। इसमें 10th से लेकर Graduation तक के छात्रो के लिए भी नौकरी भर्ती निकलती है।

SSC Full Form in Hindi | एसएससी का फुल फॉर्म

SSC Full Form – “Staff Selection Commission” होता है, शुरुवात के समय में इसका नाम Subordinate Service Commission था जिसे बाद में बदलकर Staff Selection Commission कर दिया गया। इसे हिंदी में हम कर्मचारी चयन आयोग (SSC) के नाम से जानते हैं। एसएससी भारत सरकार के अधीन कार्य करने वाली एक संस्था है, जो भारत सरकार के विभिन्न विभागो और मंत्रालयो के अधीन सरकारी कार्यालयो में कर्मचारी भर्ती का जिम्मेदार होता है। आपकी जानकारी के लिए बता दे SSC की स्थापना 4 नवम्बर 1975 को किया गया था, इसका मुख्यालय दिल्ली में स्थित है। इसके साथ ही इसके कार्यालय मुम्बई, कोलकाता, चेन्नई, बैंगलोर, गुवाहाटी, नई दिल्ली और प्रयागराज के साथ ही रायगढ और चंडीगढ में भी है।

UP High Security Registration Number Plates | UP HSRP Apply Online @ Book My HSRP Portal

एसएससी के द्वारा B & C Grade की सरकारी नौकरी भार्ती निकाली जाती है। SSC के द्वारा हर साल अनेको प्रकार की Exam करायी जाती है, जिसमे लाखो लोगो को सरकारी नौकरी मिलती है। Staff Selection Commission (SSC) प्रतेक साल अलग अलग तरह के सरकारी नौकरीयो के लिए भर्ती निकालता है और उस भर्ती के लिए Exam करता है। अगर कोई उम्मीदवार SSC Exam Form भरना चाहता है तो उसकी उम्र 18 से 27 साल के बिच की होनी चाहिए। SSC Exam के लिए बारहवी से लेकर PG (Post Graduation) तक के छात्र आवेदन कर सकते हैं, इसके साथ ही SC, ST और OBC कटेग्री के लिए अलग से कुछ आयु में छुट दिया जाता है।

  • S: Staff
  • S: Selection
  • C: Commission

India Full Form: What is the Full Form of INDIA?

What is the Full Form of SSC?

Full Form of SSC is “Staff Selection Commission”. एसएससी संस्था का कार्य लोगो को B & C Grade Government Job प्रदान करना है, प्रतेक साल SSC Job Notifications आते हैं और लाखो छात्र SSC Exam Form भरते हैं और Exam देने के बाद पास होकर वे विभिन्न सरकारी विभागो में नौकरी प्राप्त करते हैं। SSC Full Form in English तो आप जान चुके हैं कि Staff Selection Commission होता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि SSC Full Form in Hindi या SSC को हिंदी में क्या कहते हैं। आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दे कि SSC को हिंदी में “कर्मचारी चयन आयोग” कहा जाता है। यह Staff Selection Commission का शुद्ध हिंदी परिवर्तन हैं। SSC जैसी संस्था सिर्फ हमारे ही देश में नही बल्कि यह अन्य कई और देशो में भी है, जिसके द्वारा सरकार के विभिन्न विभागो में कर्मचारीयो का चयन किया जाता है।

  • SSC Full Form in Hindi – कर्मचारी चयन आयोग
  • एसएससी फुल फॉर्म – कर्मचारी चयन आयोग
  • SSC Ka Full Form – Staff Selection Commission
SSC Full Form

एसएससी का हिंदी फुल फॉर्म ‘कर्मचारी चयन आयोग’ होता है। भारत में UPSC भी एक निकाय है जो सरकारी नौकरी के लिए Exam कराती है, लेकिन UPSC बडे Exams के लिए होता है। वही SSC उससे थोडे निचले स्तर का Exam होता है, UPSC के अंतर्गत लगने वाले नौकरियो में प्रशासनिक कर्तव्य ज्याद होता है, वही SSC के अंतर्गत लगने वाले सरकारी नौकरियो में प्रशासनिक कर्तव्य कम होते हैं। एसएससी में हर साल भर्ती की कितने पोस्ट पर Vacancies निकलगी यह विभाग में खाली सिटो पर निर्भर करता है। भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों के विभिन्न के पदों के लिए Group B और C के कर्मचारियों की भर्ती कराने के लिए SSC यानी Staff Selection Commission कई तरह के एग्जाम लेती है।

Types of SSC Exam in Hindi

Staff Selection Commission (SSC) विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए प्रतियोगी परीक्षा आयोजित करता है। जिसकी लिस्ट निचे दी गई है।

  • एसएससी संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा (SSC CGL)
  • एसएससी संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर की परीक्षा (SSC CHSL)
  • जूनियर इंजीनियर (SSC JE)
  • एसएससी हिंदी अनुवादक (SSC Hindi Translator)
  • आशुलिपिक (SSC Stenographer)
  • एसएससी जीडी कांस्टेबल (SSC GD Constable)
  • चयन पद (SSC Selection Post)
  • एसएससी मल्टीटास्किंग (SSC MTS)
  • एसएससी केंद्रीय पुलिस संगठन (SSC Central Police Organization)

Bihar Career Portal | www.biharcareerportal.com | Bihar Career Portal Login

Exam Conducted by SSC (Staff Selection Commission)

अब तक तो आप समझ ही चुके होंगे की SSC एक तरह का Staff Selection Board है। SSC के द्वारा हर साल Group B & C के बहुत तरह के भर्ती निकाली जाती है, जिसके लिए कई तरह के एग्जाम SSC के द्वारा कराया जाता है। आइये जानते हैं SSC के अंतर्गत कितने तरह के Competitive Exams कराया जाता है और इसके Exam Form को भरने के लिए छात्रो के पास क्या – क्या योग्यता (Eligibility) होनी जरुरी है। आप में से बहुत सारे लोग अक्सर कुछ सवाल पुछते हैं जैसे कि SSC में कौन-कौन से Exams होते हैं, यहा हमने आपको सभी सवालो के जवाब देने का प्रयास किया है।

ओके का फुल फॉर्म क्या है

  • SSC Combined Graduate Level Examination (SSC CGL)
  • SSC Combined Higher Secondary Level Exam (SSC CHSL)
  • Junior Engineer (SSC JE)
  • Junior Hindi Translator (SSC JHT)
  • SSC General Duty Constable (SSC GD Constable)
  • Central Police Organization (SSC CPO)
  • SSC Multitasking Staff (SSC MTS)
  • Selection Post
  • SSC Stenographer C & D

AD Full Form in Hindi | AD फुल फॉर्म | Full Form of AD

SSC Combined Graduate Level Examination (SSC CGL)

दोस्तो SSC CGL का Full Form “Combined Graduate Level” होता है, यह SSC द्वारा कराया जाने वाला एक Competitive Exam हैं, इस एग्जाम को 4-Tiers में देना होता है। SSC CGL के लिए Graduation अनिवार्य है। अगर आप Graduation का Exam पास कर चुके हैं तो ही आप SSC CGL Exam के लिए योग्य हैं। आपके जानकारी के लिए बता दे कि CGL का एग्जाम हर साल होता है, इस एग्जाम के माध्यम से Group B और C के लिए भर्ती किया जाता है। इसके अंतर्गत CBI, Income tax और Food Department जैसे विभागो में भर्ती होती है।

SSC CGL Post Name
  • Assistant Audit Officer
  • Inspector Examiner (CBEC)
  • Income Tax Inspector (CBDT)
  • Central Excise Inspector (CBEC)
  • Assistant Enforcement Officer (AEO)
  • Assistant (Ministry of Railway)
  • Sub Inspectors (CBI)
  • Assistant (Intelligence Bureau)
  • Assistant Section Officer (CSS)
  • Divisional Accountant (CAG)
  • Assistant (Other Ministries)
  • Inspector (Narcotics)
  • Statistical Investigator
  • Inspector (Dept. of Post)
  • Sub-Inspector (Central Bureau of Narcotics)
  • Auditor C&AG
  • Auditor CGDA
  • Tax Assistant CBEC
  • Tax Assistant CBDT
  • Compiler (Registrar General of India)

Wifi Full Form in Hindi | What is the Full Form of WIFI

SSC Combined Higher Secondary Level Exam (SSC CHSL)

मित्रो SSC CHSL का Full Form “Combined Higher Secondary Level” होता है। CHSL Exam Form को भरने के लिए योग्यता 12th पास मांगा जाता है। यह भी SSC द्वारा कराया जाने वाला एक Competitive Exam है, इसके द्वारा UDC (Upper Division Clerk), LDC (Lower Division Clerk) और Postal Assistance जैसे नौकरी के लिए भर्ती किया जाता है।  

SSC CHSL Post List
  1. Postal Assistant (PA)/ Sorting Assistant (SA)
  2. Data Entry Operator (DEO)
  3. Lower Division Clerk (LDC)
  4. Court Clerk (CC)

Junior Engineer (SSC JE)

SSC JE का Full Form “Junior Engineer” होता है। SSC JE Exam Form के आवेदन के लिए Engineering or Diploma Degree होना जरुरी है। SSC JE का एग्जाम अलग अलग विभागो में Junior Engineer के पदो पर भर्ती के लिए कराया जाता है।

Central Police Organization (SSC CPO)

दोस्तो SSC CPO का Full Form “Central Police Organization” होता है, CPO Exam देने के बाद SSB, BSF, CISF, ITBP और CAPF जैसे केंद्रिय पुलिस संगठन के लिए SI और ASI जैसे पदो पर भर्ती के लिए SSC द्वारा कराया जाता है। अगर आप SSC CPO Exam Form के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपके पास Graduation Degree होना बेहद जरुरी है।

Central Police Organization(CPO) Post Name List
  1. Sub-Inspector in Delhi Police
  2. BSF Sub-Inspector
  3. Sub-Inspector CISF
  4. Sub-Inspector CRPF
  5. ITBPF Sub-Inspector
  6. Sub-Inspector SSB
  7. Assistant Sub-Inspector CISF

SSC Multitasking Staff (SSC MTS)

अगर आप सरकारी नौकरी पाना चाहते है और आपने 10वी कक्षा की परीक्षा पास कर ली है, तो आप SSC Multitasking Staff (SSC MTS) Exam Form भर सकते हैं। इसके लिए भी SSC के द्वारा हर साल SSC MTS Exam कराया जाता है। SSC Multitasking staff के लिए आपको दो पेपर देने पड़ते है।

SSC Stenographer C & D

दोस्तो SSC यानि Staff Selection Commission Stenographer यानी आशुलिपि के भर्ती के लिए एग्जाम कराती है, SSC Stenographer C & D Exam Form भरने के लिए आपको 12वी पास होना जरुरी है तभी आप यह फार्म भर सकते हैं। Stenographer का पद SSC के C और D Grade के एग्जाम की श्रेणी में आता है।

SSC की तैयारी कैसे करे

वैसे तो SSC Exam पास करना इतना आसान नही है लेकिन अगर आप इसको अन्य Competitive Exam जैसे UPSC आदि से compare करे तो यह इतना कठीन भी नही है। अगर आप लागातर मन से SSC Exam की तैयारी सही दिशा में करते हैं तो आप SSC Exam क्लियर कर सरकारी नौकरी पा सकते हैं। तो चलिए देखते हैं SSC Exam तैयारी के कुछ मुख्य बिंदुओ को:

Syllabus के अनुसार करे तैयारी

अगर आप SSC Syllabus के अनुसार तैयारी करेंगे तो आप बहुत जल्द इस SSC Exam को क्लियर कर लेंगे, अगर आप SSC Syllabus देखना या फिर SSC Syllabus Download करना चाहते हैं तो आपके लिए हमने निचे लिंक प्रदान कर दिया है। आप उसे इस्तेमाल कर SSC Syllabus Online Download कर सकते हैं।

Time Table व Schedule

किसी भी Target को पाने या फिर Achieve करने के लिए continuity बहुत ही जरुरी फैक्टर है, अगर आप लागातर और सही समय के साथ सही दिशा में मेहनत करेंगे तो ही आप सफल होंगे। इसलिए आपको अपने तैयारी के लिए Time Table या Schedule बना लेना चाहिए।

SSC Study Material

सही Study Material भी किसी Competitive Exam को क्लियर करने के लिए बहुत जरुरी है। अगर आपके पास सही पाठ्यक्रम होगा तभी आप Exam को पास कर पायेंगे। Study Material के लिए आप Internet, Youtube के साथ ही कितबो की मदद ले सकते हैं। इसके अलावा बहुत सारे Coaching Center या Institute आपके शहर में मौजुद होंगे आप उसकी भी मदद ले सकते हैं।

SSC Previous Year Paper

आप पिसले साल के SSC Papers का भी मदद अपने तैयारी में ले सकते हैं, आपको SSC Previous Year Papers के माध्यम से पता चलेगा की SSC Exam में किस तरह के प्रशन पुछे जाते हैं, और इसके साथ ही आप उस पेपर को साल्व करके अंदाजा भी लगा सकते हैं कि आपकी तैयारी कैसी है।

SSC Mock Test Paper

बहुत सारे Online Free SSC Mock Test Paper की वेबसाइट ग़ूगल पर मौजुद हैं जो बिल्कुल मुफ्त Mock Test कराती हैं। आप उन वेबसाइट का मदद लेकर भी अपने तैयारी का लेवल जान सकते हैं।

Rajiv Gandhi Career Portal Rajasthan Registration / Login Online 2021

SSC Syllabus Download Online

आप निचे दिए लिंक के माध्यम से SSC Syllabus Online Download कर सकते हैं, यह SSC की तैयारी करने वाले छात्रो के लिए काफी फाय्देमंद हो सकता है।

Websites of SSC

Staff Selection Commission,1st MSO Building,(8th Floor), 234/4,Acharya Jagadish Chandra BoseRoad, Kolkata,West Bengal-7000209477461228/
9477461229
Eastern Region
Staff Selection Commission,1st Floor, “E” Wing, Kendriya Sadan, Koramangala, Bengaluru, Karnataka-560034080-25502520/ 9483862020Karnataka Kerala Region
Staff Selection Commission,21-23, Lowther Road, Allahabad, Uttar Pradesh-211002044-28251139/
9445195946
Southern Region
Staff Selection Commission, NER, Housefed Complex, Last Gate, Beltola-Basistha Road, P.O. Assam Sachivalaya, Dispur, Guwahati, Assam-7810069085015252/
9085073593
North Eastern Region
Staff Selection Commission,1st Floor, South Wing, Pratishtha Bhawan,101, Maharshi Karve Road, Mumbai, Maharashtra-4000207738422705/
9869730700
Western Region
Staff Selection Commission,J-5, Anupam Nagar, Raipur,Chhattisgarh-4920070771-2282678/
0771-2282507
Madhya Pradesh Region
Staff Selection Commission,21-23, Lowther Road, Allahabad,Uttar Pradesh-2110020532-2460511/
9452424060
Central Region
Staff Selection Commission, Block No. 3, Ground Floor, Kendriya Sadan, Sector-9, Chandigarh-1600090172-2744366 / 0172-2749378North Western Region
Staff Selection Commission, Block No. 12, CGO Complex, Lodhi Road, New Delhi-110003011-24363343, 24367526Northern Region
SSC Website

Official Website of SSC

SSC ऑफिसियल वेबसाइटक्लिक करें

What is Full Form of SSC?

Full Form of SSC is Staff Selection Commission.

SSC का Full Form क्या है?

SSC का Full Form Staff Selection Commission होता है।

एसएससी को हिंदी में क्या कहते हैं?

एसएससी को हिंदी में कर्मचारी चयन आयोग कहते हैं।

SSC CGL का Full Form क्या है?

SSC CGL का Full Form Combined Graduate Level है।

एसएससी CHSL का Full Form क्या है?

एसएससी CHSL का Full Form Combined Higher Secondary Level है।

SSC CPO का फ़ुल फार्म क्या होता है?

दोस्तो SSC CPO का Full Form Central Police Organization होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *