गोरखपुर : गोरखपुर में मिले दो और कोरोना पॉजिटिव, अब सख्या हुई 6 , गोरखपुर जिले मे कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है । आज देर शाम आयी जांच रिपोर्ट मे गोरखपुर जिले में दो और कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार यह दोनों मरीज गोरखपुर जिले के बेलीपार के पास कटयां गांव के रहने वाले हैं। हाल ही में दोनों मुंबई से एंबुलेंस मे शव लेकर आए थे।
यह दोनों मुम्बई के सांताक्रूज में पेंट-पॉलिश का काम करते थे। उनके साथ उन्ही के गांव के तीन और लोग भी काम करते थे । पांचों सात मई को पैदल ही गोरखपुर के लिए निकल दिये थे । मुम्बई से ये सभी किसी तरह एक पिकअप पर नासिक पहुंचे।
नासिक से ट्रक से पांचों उन्नाव के लिए चले। रास्ते में एक साथी की तबीयत खराब हो गयी । झांसी तक पहुंचने से पहले ही एक की मौत हो गई। ट्रक चालक ने 10 मई को चारों युवकों और शव को उन्नाव में उतार दिया। जहां से उन्नाव प्रशासन ने एम्बुलेंस के जरिए चारों युवकों और साथी के शव को गोरखपुर भेजवाया।
जैसे ही यह लोग गोरखपुर पहुंचे गोरखपुर प्रशासन ने चारों युवकों को नंदानगर स्थित टीबी अस्पताल में क्वारंटीन कराया, इन दोनो के जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पायी गयी है , अब गोरखपुर मे कुल संक्रमितो की सख्या 6 हो गयी है ।