गोरखपुर : गोरखपुर से इन दो रूटों पर चलेंगी नयी ट्रेने, पूर्वोत्तर रेलवे मुख्यालय गोरखपुर से मुंबई और बेंगलुरु के लिए तेजस एक्सप्रेस की तर्ज पर दो प्राइवेट ट्रेनें चलाई जाएंगी। रेलवे बोर्ड (Railway board) ने देशभर में चलाई जाने वाली प्राइवेट ट्रेनों के लिए कुल 109 रूटों के साथ गोरखपुर रूट को भी प्रस्तावित कर दिया है। बोर्ड द्वारा जारी पत्र में गोरखपुर रूट का भी उल्लेख है।
ट्रेनों को चलाने के लिए निजी कंपनियों से आवेदन मांगे गए हैं। रेलवे ने 109 रूट चिह्रित किए हैं जिस पर प्राइवेट ट्रेनों को चलाने की योजना है। इसके लिए देश भर में 12 क्लस्टर बनाए गए हैं। रेलवे द्वारा जारी किए गए रूट के शेड्यूल चार्ट के मुताबिक गोरखपुर जंक्शन से बेंगलुरू रूट के लिए पटना क्लस्टर और गोरखपुर से मुम्बई रूट के लिए प्रयागराज क्लस्टर से ट्रेन चलाने के लिए निजी संचालकों को आमंत्रित किया गया है। निजी ट्रेनों के चलने से यात्रियो को ट्रेनो में सीट न मिलने वाली परेशानी काफी हद तक ठीक हो जाएगी।
तेजस के तर्ज पर चलाई जाने वाली इन ट्रेन से आम लोगों की राह आसान होगी एवं ट्रेनों में भीड़भाड़ या टिकट के संकट से छुटकारा मिल जाएगा । ये ट्रेनें तेजस की तरह ही हाईस्पीड पर चलेंगी और अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होंगी। इनमें गार्ड व ड्राइवर रेलवे के होंगे जबकि बाकी स्टॉफ कंपनियां खुद रखेंगी। ट्रेन के कोच का निर्माण मेक इन इंडिया तर्ज पर होगा, ताकि इससे रोजगार का भी सृजन हो सके। ट्रैक मेंटेनेंस भी रेलवे के हिस्से में होगा। ट्रेन का किराया बाद में तय किया जाएगा।
Gorakhpur News
Gorakhpur
गोरखपुर न्यूज़