UP Board Time Table 2020 for 10th & 12th Released : UP Board की परीक्षा शुरु होने मे बस लगभग 2 महिने और बाकी है , जितने भी बच्चे इस बार Board Exam देने वाले है , वे अपनी तैयारी तेज कर दिये है क्युकि परीक्षा ले लिए अब ज्यादा समय नही बचा है ।
इस बार UP Board Exam मे लगभग 60 लाख छात्र और छात्राऐ देंगे Board Exam देंगे । छात्र अभी से Syllabus के आधार पर अपनी तैयारी को सुचारु रुप से तेज कर दिये है ।
आप यहा से हाईस्कुल टाइम टेबल ( UP Board Highschool Time Table 2020 ) भी देख सकते हैं ।
UP Board Highschool Date Sheet 2020 – Board Time Table 2020
UP Board Intermediate Date Sheet 2020
साथ ही इंटर के छात्र अपना यहा से इंटर बोर्ड का भी टाइम टेबल देख सकते है ( UP Board Intermediate Time Table 2020 )
आपको बता दे उत्तर प्रदेश की बिर्ड परीक्षा 18 फरवरी 2020 से शुरु होने जा रही है , हाईस्कुल की परीक्षा 12 मार्च 2020 तक चलेंगी तथा इंटर की परीक्षा 15 मार्च 2020 तक चलेंगी ।
मिली जानकारी के अनुसार इस बार कापियो का मुल्यांकन बहुत जल्द हो जायेगा इसलिए परीक्षा का रिजल्ट की भी जल्दी आने की समभावना है । बताया जा रहा है 15 मार्च से 25 मार्च तक यानि की मात्र 10 दिन मे कापियो का मुल्यांकन हो जायेगा ।
इस बार नकल को रोकने का पुरा प्रबंध किया गया है जिसके लिए B-copies पर भी नम्बर डाला हुवा कापिया मिलेंगी ।
रहे शहर के हर खबर से रुबरु , जुङे शहर और यहा के लोगो से बस Subscribe करे Gorakhpur Regional News को , सब्सक्राइव करने के लिए दाहिने तरह की दी गयी घंटी को दवाये और पाये Gorakhpur Hindi News , Kushinagar News , Deoria News & Mahrajganj News अपने Smartphone पर ।