गोरखपुर : उत्तर प्रदेश का सबसे ऊंचा तिरंगा हमारे शहर गोरखपुर मे लहरायेगा । रामगढ़ ताल के किनारे लहरायेगा यह ऊंचा तिरंगा , यह तिरंगा बढ़ायेगा गोरखपुर की शान । तिरंगा इतना ऊंचा होगा की इसे आप 15 किलोमिटर की भी दुरी से देख सकेंगे ।
अभी तक यह तिरंगा इस लिए नही लग पाया क्युकि GDA ने इसकी अनुमति नही दी थी , लेकिन कुछ दिन पहले GDA ( Gorakhpur Development Authority ) ने इसकी अनुमती झंडा लगाने वाली संस्था को दे दी है । अब कोई बाधा नही है जल्द ही लगेगा तिरंगा ( UP Highest Tricolor Gorakhpur ) ।
अन्य संस्था से पहले ही मिल चुकी है अनुमति
अन्य संस्थाओ ने ( Jal Nigam , Nagar Nigam gorakhpur , Air Force ) इसके लिए पहले ही अनुमति दे दी थी । बस GDA के अनुमति के लिए रुका था इसका काम । पिछ्ले दिनो मे GDA की इस अनुमति से लोगो मे खुशी है और 26 January से रामगढ़ ताल के किनारे लहरायेगा यह ऊंचा तिरंगा ।
आपको इसकी उचाई सुन हैरानी हो सकती है , इस तिरंगे को 246 फिट उचाई पर लहराया जायेगा । इसके लिए 246 फिट का पाइप बन कर तैयार है । 246 feet की उचाई पर 540 वर्ग फीट का तिरंगा फहरेगा । HURL Gorakhpur के सबसे उचे Priling Tower के बाद एक और सबसे उची चिज होगी Gorakhpur City मे |
सहयोगी संस्था
KG Pan Product Pvt. Ltd. और Nine Sanitary Pads के सहयोग से शुरु हुआ था काम , शहर के युवा उद्योगपति अमर तुलस्यान ( Sudh Plus India Pvt. Ltd. ) के सहयोग से हुवा पुरा काम ।
अभी तक गाजियाबाद में है प्रदेश का सबसे ऊंचा तिरंगा
अभी तक गाजियाबाद मे है उत्तर प्रदेश का सबसे ऊंचा तिरंगा जिसकी ऊंचाई करिब 210 फिट है , लेकिन अब गोरखपुर मे होगा प्रदेश का सबसे ऊंचा तिरंगा जिसकी ऊंचाई होगी 246 फिट ।