लाकडाउन मे फसे लोगो को उनके घर भेजने की बात पर उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा है कि सभी लोग सब्र रखें और सरकार उन्हें उनके घर तक पहुंचाने की विस्तृत कार्ययोजना तैयार कर रही है।
लॉकडाउन के कारण दूसरे राज्यों में फंसे उत्तर प्रदेश के कामगारों और मजदूरों को घर भेजने की तैयारी जारी है , प्रदेश सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर गठित ‘टीम-11’ के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक के दौरान सभी राज्यों में फंसे उत्तर प्रदेश के कामगारों और श्रमिकों से भावुक अपील की।
बैठक में सीएम योगी ने कहा कि इन कामगारों ने अभी तक जिस धैर्य का परिचय दिया है, उसे बनाए रखें। संबंधित राज्यों की सरकारों से संपर्क कर सभी को घरों तक सुरक्षित पहुंचाने की विस्तृत कार्ययोजना तैयार की जा रही है, इसलिए वे जहां हैं वहीं रहें। उन्होंने कहा कि श्रमिकों को घर वापस लाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने संबंधित सभी राज्यों को पत्र लिखकर उनका नाम, पता, मोबाइल नंबर और मेडिकल रिपोर्ट समेत विस्तृत विवरण मांगा है।
लाखो लोगो को सरकार ने पहुचाया उनके घर
प्रव्क्ता के बताने के अनुसार योगी सरकार ने सबसे पहले दिल्ली से 28/29 मार्च को चार लाख लोगों को उनके घर पहुंचाया। हरियाणा और राजस्थान के 50 हज़ार लोगों को ,राजस्थान के कोटा में फंसे उत्तर प्रदेश के 11,500 छात्र-छात्राओं को, प्रयागराज से प्रदेश के विभिन्न जिलों के 15 हज़ार छात्रों को भी घरों तक पहुंचाया जा चुका है ।
CM श्री @myogiadityanath जी द्वारा उ.प्र. के प्रवासी कामगार व श्रमिक बहनों-भाइयों को सकुशल प्रदेश वापसी हेतु सार्थक कदम उठाए जा रहे हैं व संबंधित राज्य सरकारों से वार्ता कर कार्ययोजना बनाई जा रही है।
— Yogi Adityanath Office (@myogioffice) April 30, 2020
आप, यहां दिए गए उ.प्र. सरकार के नोडल अधिकारियों से भी संपर्क कर सकते हैं। pic.twitter.com/eBaIryl3Xb
News Title :- लाकडाउन मे फसे लोगो को उनके घर भेजने को लेकर क्या बोले सीएम योगी आदित्यनाथ , जाने ?
रहे शहर के हर खबर से रुबरु , जुङे शहर और यहा के लोगो से , Subscribe करे Gorakhpur Regional News को , और पाये Gorakhpur Hindi News , Kushinagar News – , Deoria News & Maharajganj News के साथ ही Tech News , Movie News , International News , Educational News , Economical News , Job Postings अपने Smartphone पर । आप हमसे फेसबुक पर जुङ सकते है साथ ही ट्विटर पर फालो भी कर सकते है ।