गोरखपुर : गोरखपुर मे बढ़ रहा कोरोना वायरस का संक्रमण, शनिवार शाम आयी जांच रिपोर्ट मे एक पांच साल की बच्ची और बीआरडी मेडिकल कॉलेज के एक डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाये गये है । पांच साल की मासूम सहजनवां के नेवास गांव की रहने वाली है। मासूम के माता-पिता पहले ही कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, लेकिन मासूम की बड़ी बहन की रिपोर्ट निगेटिव आई है।
आपको बता दे कि मेडिकल कालेज का यह डाक्टर रेजीडेंट एनेस्थिसिया विभाग में तैनात हैं। उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मेडिकल कालेज में हड़कम्प मच गया है । अलग-अलग विभागों के 42 डॉक्टरों के नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं।
बीआरडी के प्राचार्य गणेश कुमार ने बताया कि एनेथिसिया विभाग के एक जूनियर डॉक्टर की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है, लेकिन उनकी ड्यूटी कोरोना वार्ड में नहीं थी, उनके संपर्क में आए सभी लोगों के सैंपल जांच के लिए भेज दिए गए हैं।
जिले में अब तक 128 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुकें हैं। इनमें से 37 ठीक होकर घर जा चुके हैं, जबकि सात की मौत हो चुकी है।
Gorakhpur News
Gorakhpur
गोरखपुर न्यूज़