आईपीएल में सट्टा लगाने वाले गिरोह का पर्दाफाश, गोरखपुर में दो गिरफ्तार

You Can Rate this Post 5 Star post

गोरखपुर : गोरखपुर एसटीएफ ने आईपीएल में सट्टा लगाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है ।

आईपीएल में सट्टा लगाने वाले गिरोह के दो सदस्यों को एसटीएफ ने गिरफ्तार कर उनके पास से 86 हजार रुपये, पांच मोबाइल, रजिस्टर और चेक बरामद हुए हैं।

पुछताछ मे पता चला है कि इस गिरोह का सरगना कानपुर का रहने वाला है। एसटीएफ ने इसकी सूचना कानपुर पुलिस को दी है। 

एसटीएफ द्वारा पकड़े गए आरोपियों की पहचान गीता प्रेस के पास रहने वाले प्रशांत जायसवाल और पादरीबाजार के मोहनापुर निवासी विवेक चौधरी के रूप में हुई है।

एसटीएफ के मुताबिक, आईपीएल में सट्टा लगाने वाले गिरोह के शहर में सक्रिय होने की सूचना मिली थी। इसके बाद ही टीम सर्विलांस की मदद से छानबीन कर रही थी।

मुखबिर की सूचना पर एसटीएफ इंस्पेक्टर सत्यप्रकाश सिंह ने शुक्रवार की रात शाहपुर क्षेत्र के ईस्टर्नपुर मोहल्ले में स्थित रामप्रताप यादव के मकान में छापा डाला।

इस दौरान मौका पाकर प्रशांत ने डिब्बा फोन फारमेट कर दिया। एसटीएफ इंस्पेक्टर सत्यप्रकाश सिंह ने शाहपुर थाने में प्रशांत व विवेक चौधरी के खिलाफ 13 जुआ अधिनियम और साक्ष्य मिटाने का केस दर्ज किया है। रजिस्टर में मिले नाम और मोबाइल नंबर के जरिए गिरोह के दूसरे सदस्यों की तलाश चल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *