गोरखपुर : गोरखपुर जिले मे कोरोना वायरस का कहर घटने का नाम नही ले रहा है, जिले मे कोरोना संक्रमितो की संख्या मे प्रतिदिन बढ़ोतरी देखने को मिल रहा है । आज यानि 6 अगस्त गुरुवार देर शाम को आयी कोरोना जांच रिपोर्ट मे जिले मे 189 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाये गये है ।
इन पाजिटिव मरीजो के मिलने के बाद जिले मे कुल संक्रमितो की सख्या 2983 हो गयी है ।
कोरोना का संक्रमण जिले मे बहुत ही तेजी से बढ़ रहा है । 24 घन्टे में चार नई मौत के साथ मृतकों की संख्या 68 हो गई हैं ।
इन मरीजो के मिलने के बाद अब जिले मे संक्रमितो की संख्या 2983 हो गयी है, जिसमें से 991 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैंऔर 68 मरीजों की मौत हो चुकी है, साथ ही फिलहाल मे 1367 एक्टिव मरीजों का इलाज चल रहा है । साथ ही होम आइसोलेशन मे 557 मरीज है ।
आज मिले मरीजो मे :-
सदर-112
- बशारतपुर-07.
- जटेपुर-02,
- रेलवे गोरखपुर-03,
- रामजानकी नगर-01.
- कुड़ाघाट-15,
- विकास नगर-09,
- सिविल लाइन-02,
- शाहपुर-03,
- कैण्ट-03,
- बसन्तपुर-01,
- बनकटीचक-01,
- 100 बेड टी० बी० हॉस्पिटल-02,
- बरगदवा-07.
- मोहद्दीपुर-05.
- घोष कंपनी-01.
- अशोक नगर-01.
- दाउदपुर-01
- जगरनाथपुर-03,
- गोरखनाथ-03,
- रमदत्तपुर-01.
- सूरजकुंड-01.
- कलेक्ट्रेट परिसर-07,
- तारामण्डल-01,
- सेंट एंड्रयूज कॉलेज-01,
- जगदीशपुर-01,
- राप्ती नगर – 02
- राजेन्द्र नगर-02,
- बिलन्दपुर-01,
- ट्रान्सपोर्ट नगर-01,
- सैनिक बिहार-01,
- सदर-01,
- झरना टोला-01,
- 10 नं० बोरिंग-02,
- शक्तिपुरम-01,
- कार्या. नगर शिक्षा अधिकारी-01.
- पुर्दिलपुर-01,
- कार्या०मुचि0अ0-01,
- इस्माईलपुर-02,
- पोखरा टोला-01,
- माधोपुर-01,
- राजघाट-01.
- आजाद नगर-01,
- मेट्रो हास्पिटल-01,
- सुमेर सागर-04
- इन्दिरा बाल विहार – 01,
- मिर्जापुर – 02,
- अधियारी बाग-01
ग्रामिण एरिया से
बांसगांव-02
- सरसोपार-01.
- वार्ड नं011-01
बड़हलगंज-02
- पुरानी चकबन्दी-01,
- कनगोघाट-01
भटहट, टिकरिया-04
ब्रह्मपुर, नई बाजार-02
कैम्पियरगंज-08
- धर्मपुर-01,
- भगवानपुर-02,
- पीपीगंज-05
चरगांवा-10
- बी0आर0डी0-03,
- भगवानपुर-02,
- सिक्टौर 01.
- जंगल धूप- 01,
- चरगांवा- 01.
- एफ0सी0आई0-02
चौरीचौरा-01
गगहा, मेहदिया-01
जंगल कौङिया, जंगल महुली-01
कौड़ीराम-02
खोराबार-14
- दिव्य नगर-01,
- जंगल सिकरी-01.
- खोराबार-03,
- सिंघड़िया-05,
- रायगंज-01.
- पथरा-01,
- सूबा बाजार-01,
- विवेकपूरम-01
पिपराईच-12
- वार्ड नं. 6- 05,
- वार्ड नं. 7-01,
- वार्ड नं. 10-01,
- वार्ड नं. 12-01,
- सिंहोरिया-01,
- पतरा बाजार-01,
- पिपराईच-02
पिपरौली-04
- गीडा-02,
- पिपरौली-02
सहजनवां-01
सरदारनगर, डुमरीखास-01
अन्य-12