Adani Wilmar IPO: Adani Wilmar IPO Price Band, GMP | Adani Wilmar IPO in Hindi

You Can Rate this Post 5 Star post

अडाणी विल्मर आईपीओ | Adani Wilmar IPO issue Date | Adani Wilmar IPO issue Price | Adani Wilmar IPO GMP | Adani Wilmar IPO Details | Adani Wilmar Ka IPO Kab Aayega | Adani Wilmar IPO Launch Date | Adani Wilmar Products | Adani Wilmar IPO Band | Adani Wilmar IPO Allotment Date | Adani Wilmar IPO Closing Date | Adani Wilmar IPO Opening Date

Adani Wilmar IPO: अगर आपने कभी भी अपने जिवन ने फोर्चुन ब्रांड का इस्तेमाल तो जरुर किया होगा तो हम आपको बता दे की यह अडाणी विलमार का ही है। आज के समय मे यह कम्पनी से खद्य तेल का ही उत्पादन नही करती है बल्की साथ ही साथ यह कम्पनी और भी सारे प्रोडक्ट का उत्पाद करती है जैसे सोयाबडी, बेसन, चिनी, आटा इत्याद का भी उत्पादन करता है। Adani Wilmar का प्राइस बैंड 218-230 रुपए तक तय किया गया है। कम्पनी ने एक्सचेंज को दी गई जानकारी मे बताया Adani Wilmar के IPO का इंटिमेशन 2 अगस्त 2021 को ही दे दिया गया था। इसके बाद अडाणी एंटरप्राइज ने 19 जनवरी 2022 को सेबी मे रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस जमा किया और इसकी मंजूरी 20 जनवरी 2022 को ही मिल गयी। 

शुरुवात मे Adani Wilmar ने 4500 करोड रुपए के IPO की योजना बनाई थी लेकीन बाद मे उसे कम करके उसे 3600 करोड रुपए कर दिया। अडाणी विलमर एक ज्वाइंट वेंचर है जिसमे सिंगापुर के विलमर ग्रुप और भारत के अडाणी ग्रुप का 50-50 फिसदी का हिस्सेदारी रहेगी। लिस्टिंग के बाद यह अडाणी ग्रुप की सातवी कम्पनी होगी जो Domestic Market मे लिस्ट होगी।

Adani Wilmar IPO (Check price band, GMP and other key details)

एक बार फिर स्टाक मार्केट मे इंवेस्ट करने वालो के लिये बम्पर कमाई का मौका दे रहे है गौतम अडाणी, क्योकी इसके पहले अडानी ग्रुप का सिर्फ 6 कम्पनियॉ थी जो स्टाक मार्केट मे लिस्ट थी। लेकीन इनकी एक और कम्पनी 27 जनवरी 2022 को लिस्ट होने जा रही है जिसका नाम है अडाणी विलमर है। वैसे तो यह कम्पनी 50-50 प्रतिशत के हिस्सेदारी के साथ शुरु की गयी है लेकीन इस हिस्सेदारी से इस कम्पनी के स्टाक खरिदने वालो को खुब फायदा होने वाला है। क्योकी अडानी ग्रुप के साथ पार्टनर्शिप करने वाली कम्पनी सिंगापुर की काफी दिग्गज कम्पनी है। जिसके कारण इस आइपीओ मे इंवेस्ट करने वालो को काफी फायदा होने वाला है और इससे पहले भी इंवेस्टर अडानी ग्रुप के कम्पनीयो से काफी सही मुनाफा कमा सके है। इनके सभी कम्पनीयो काफी अच्छा प्रॉफिट रिटर्न दिया है।

आपको बता दे कि अडाणी ग्रुप के छह कम्पनीयॉ जो भारतीय बाजार पर राज कर रही है जिनमे मुख्यत: अडाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises), अडाणी ट्रांसमिशन (Adani Transmission), अडाणी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy), अडाणी पॉवर (Adani Power),अडाणी टोटल गैस (Adani Total Gas), और अडाणी पोर्टस एंड इकोनॉमिक जोन (Adani Portal and Economic Zone) है।

Best EV Stocks in India Hindi (India’s Top Electric Vehicle Stocks to Buy)

Adani Wilmar IPO Details

IPO Opening DateJan 27, 2022
IPO Closing DateJan 31, 2022
Issue TypeBook Built Issue IPO
Face Value₹1 per equity share
IPO Price₹218 to ₹230 per equity share
Market Lot65 Shares
Min Order Quantity65 Shares
Listing AtBSE, NSE
Issue Size[.] Eq Shares of ₹1
(aggregating up to ₹3,600.00 Cr)
Employee Discount21
QIB Shares OfferedNot more than 50% of the net issue
Retail Shares OfferedNot less than 35% of the net issue
NII (HNI) Shares OfferedNot less than 15% of the net issue

Adani Wilmar IPO Tentative Timetable

IPO Open DateJan 27, 2022
IPO Close DateJan 31, 2022
Basis of Allotment DateFeb 3, 2022
Initiation of RefundsFeb 4, 2022
Credit of Shares to Demat AccountFeb 7, 2022
IPO Listing DateFeb 8, 2022

All Details of Adani Wilmar IPO

अगर आप अडानी विलमर आइपीओ के डिटेल्स को और भी अच्छी तरह से जानना चाहते है तो इसके बारे मे हमने निचे बताया है आप उसे पढ कर जान सकते है की Adani Wilmar IPO क्या है और इसे कब से इसे खरीद बिक्री के लिये जारी कर दिया जायेगा।

  • Adani Wilmar IPO को पहले 4500 करोड रुपए के आईपीओ के तहत जारी किया जाना था लेकीन अब इसे मात्र 3600 करोड रुपये के आईपीओ के तहत ही जारी किया गया है।
  • अडाणी विलमर आईपीओ को 27 जनवरी को जारी कर दिया जायेगा।
  • इस आईपीओ को सिर्फ 27-31 जनवरी तक ही Subscription के लिये खोला जायेगा।  
  • अडाणी विलमर आईपीओ के तहत सिर्फ नये शेयर जारी किये जायेंगे यानी (OFS) की यह बिक्री के लिये नही होंगे।
  • इसके शेयर का मुल्य 218-230 रुपए प्रती शेयर प्राइस बैंड तक तय किया गया है।
  • अगर आप इस कम्पनी के कर्मचारी है तो अपको 21 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा।
  • इस कम्पनी के लॉट साइज 65 का है यानी अगर आप इस कम्पनी के कर्मचारी नही है तो अपको इसके लिये 14,950 रुपये निवेश करने होंगे और अगर आप कम्पनी के कर्मचारी है तो आपको 13,585 रुपये निवेश करने होंगे।
  • अडाणी विलमर का प्रती शेयर फेस वैल्यु 1 रुपये है।
  • इसके शेयर का अलॉटमेंट 3 फरवरी को फाइनल होगा और और 8 फरवरी को लिस्टिंग होगा।
  • इस्यु का 50 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्युशनल बॉयर्स (QIB), और 15 फिसदी नॉन-इंस्टीट्युशनल इंवेस्टर्स (NII) के  लिये और बचे हुवे 35 फिसदी खुदरा निवेशक के लिये आरक्षित किया गया है।
  • इस इस्यु के लिये रनिंग लीड मैंनेजर्स ICICI Securities, HDFC Bank, BNP Paribhas, Kotak Mahindra Capital, JP Capital, BofA Securities & Credit Suisse है।
  • इस शेयर से जितने भी पैसे जुटाये जायेंगे उसका इस्तेमाल Capital Expenditure और कर्ज चुकता करने और अधिग्रहण व Investment के लिये किया जायेगा।

Adani Wilmar Company Financials

Particulars(₹ in Millions)
 #30-Sep-2131-Mar-2131-Mar-20
Total Assets179,237.07133,266.39117,859.17
Total Revenue249,572.86371,956.58297,669.86
Profit After Tax3,571.337,276.494,608.72

Adani Wilmar IPO Lot Size

ApplicationLotsSharesAmount (Cut-off)
Minimum165₹14,950
Maximum13845₹194,350

Adani Wilmar IPO Registrar

Link Intime India Private Ltd

Phone: +91-22-4918 6270
Email: adaniwilmar.ipo@linkintime.co.in
Website: https://linkintime.co.in/

Adani Wilmar Company Details

  • अडाणी विलमर अहमदाबाद की अडाणी ग्रुप और सिंगापुर की विलमर ग्रुप का ज्वाइन्ट वेंचर है जिसमे इन दोनो कम्पनीयो की आधी-आधी हिस्सेदारी है।
  • अडाणी ग्रुप के कई सारे कम्पनियॉ है जिसमे से उनका फार्चुन का कम्पनी काफी जोरो शोरो से चल रहा है जिसके कारण इस कम्पनी मे इंवेस्ट करने वले इंवेस्टर्स को काफी फायदा होता है। साथ ही साथ इसके अलावा इस ग्रुप के कई और सारे कम्पनीयॉ है जो अपने सेक्टर काफी अच्छा काम कर रही है। जैसे अडाणी पॉवर इस कम्पनी मे इंवेस्ट करने वालो को भी समय समय पर काफी फायदे हुए है।
  • विलमर ग्रुप के भी ऐसे ही कई कम्पनीयॉ है जिससे की अडाणी ग्रुप को काफी फायदा होने वाला है वैसे इस कम्पनी मे खेती समेत खाद्य पदार्थ और मशीनरी का काम किया जाता है जिससे इस कम्पनी को और भी ज्यादा का फायदा होता है। और अडाणी ग्रुप के साथ समझौता के बाद इन दोनो कमप्नीयो का एक अनया आईपीओ बनेगा जिसके बाद इसमे इनवेस्ट करने वालो को काफी फायदा होने वाला है।
  • इस कम्पनी ने सितम्बर 2021 के आकडो के मुताबिक कम्पनी के देश भर मे 88 डिपो है जो लाखो वर्ग फुट मे फैले हुवे है।
  • यह कम्पनी अडाणी ग्रुप की सातवी कम्पनी है। और इसके बाद अब इस कम्पनी का मुकाबला सिधे रुची सोया,HUL, ब्रिटानिया जैसे दिग्गज कम्पनीयो से होगा।
  • अडाणी कम्पनी देश के 10 राज्यो मे अपने प्लांट ऑपरेट करती है और इस कम्पनी के 19 रिफाइनरिज है।
  • इस कम्पनी द्वारा 30 सितंबर 2021 तक उप्लबध डाटा के मुताबीक कम्पनी लीज पर 36 टोलिंग युनिटस का प्रयोग कर रही ताकी मैंयुफैक्चरिंग क्षामता को बढाया जा सके।
  • अगर बात करे इस कम्पनी के फायदे की तो यह कम्पनी 2021 मे 727 करोड रुपये का था जबकी 2020 मे यह कम्पनी ने मात्र 460 करोड की कमाई की थी।

Adani Wilmar IPO Promoter Holding :-

Before Issue Share Holding100%
After Issue Share Holding87.92%

Adani Wilmar Contact Details

Adani Wilmar Limited
Fortune House,
Near Navrangpura Railway Crossing,
Ahmedabad 380009, Gujarat, India
Phone: +91-79-26455848
Email: investor.relations@adaniwilmar.in
Websitehttps://www.adaniwilmar.com/

Adani Wilmar IPO related FAQ’s

अडाणी विल्मर IPO Open कब होगा?

अडानी विल्मर आईपीओ के Open होने की तारीख 27 जनवरी 2022 है और आईपीओ के बंद होने की अंतिम तारीख 31 जनवरी, 2022 है।

Adani Wilmar IPO Listing Date?

Adani Wilmar IPO Listing Date Feb 8, 2022.

क्या Adani Wilmar IPO खरीदना फाय्देमंद होगा?

जी, हॉ Adani Wilmar IPO आपके लिए फाय्देमंद हो सकता है, उपर हमने इससे सम्बंधित जानकारी को विस्तार से बताया है।

Adani Wilmar IPO Allotment Date?

Adani Wilmar IPO Allotment Date Feb 3, 2022.

अडाणी विल्मर अधिकारिक वेबसाइट क्या है?

https://www.adaniwilmar.com/