E-Shram Card ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे | E-Shram Card Online Registration @ register.eshram.gov.in

You Can Rate this Post 5 Star post

E-Shram Card Online Registration @ register.eshram.gov.in | Shramik Card Online
Apply | E Shramik Card Apply Online | ई-श्रम पोर्टल पंजीकरण | ई श्रमिक कार्ड रजिस्ट्रेशन | ई-श्रम पोर्टल लॉगिन | e Shram Card ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म | E Shram Portal Apply Online | e Shram Card Registration | E Shram Card CSC Login

Eshram Portal Shram Card Online: देश मे बहुत सारे ऐसे श्रमिक है जो आज भी सरकार द्वारा मिलने वाली सरकारी योजनाओ से वंचित है। इन श्रमिको के लिये सरकार कई प्रकार के योजनाओ की शुरुवात करती है लेकिन किसी कारणवस वे इन सभी योजनाओ से वंचित हो जाते है। इसी बात को ध्यान मे रखते हुए सरकार ने श्रमिक कार्ड बनाने को कहा है जिससे सरकार की कोइ भी नयी योजना अगर आती है तो वह सीधे उस श्रमिक तक पहुच सके। इ-श्रम प्रोर्टल पर सभी श्रमिको की जानकारियॉ एकत्रित की जायेगी जिसमे उस श्रमिक का आधार कार्ड से लेकर बैंक आकाउंट तक की सारी जानकारिया रहेंगी।

श्रमिक कार्ड योजना से देश के लगभग सभी मजदूर वर्ग के लोगो को बहुत सी योजनाओ का लाभ होगा और इन लोगो को राज्य सरकार की तरफ से भी आर्थिक सहायता मिलेगी। देश के सभी राज्यो मे श्रमिक कार्ड बनाया जा रहा है इसके लिये ऑनलाइन आवेदन हो रहा है अगर आपको भी इस योजना का लाभ लेना है तो आप भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

E Shram Registration 2024 – E Shram Card Online Application 2024

हमारे देश में ई-श्रम पोर्टल केंद्रीय रोजगार मंत्री भूपेंद्र यादव द्वारा शुरु किया गया है। E-Shram Portal (eshram.gov.in) के माध्यम से 38 करोड असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों का नेशनल डेटाबेस तैयार किया जाएगा जो कि आधार से सीड किया जाएगा। जिससे मजदूरों, रेहड़ी पटरी वालों एवं घरेलू कामगारों को एक साथ जोड़ा जाएगा। भारत के असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के श्रम के लिए एक E Shram Online Portal लॉन्च किया है। e shram की आधिकारिक वेबसाइट esharm.gov.in पर जाकर असंगठित क्षेत्र के श्रमिक Online पंजीकरण कर अपना E Shramik Card प्राप्त कर सकते हैं।

E Shram Registration 2021 - E Shram Card Online Application 2021

E-SHRAM portal को हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरु किया गया है। इस पोर्टल को देश के असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए बनाया गया है, श्रमिक कार्ड को हम UAN Card (Universal Account Number) के नाम से भी जाना जाता है। देश में श्रमिक कार्ड से सम्बंधित सभी कार्यो को Ministry of Labor and Employment द्वारा देखा जाता है। इ-श्रम प्रोर्टल पर सभी श्रमिको की जानकारियॉ एकत्रित की जायेगी जिसमे उस श्रमिक का आधार कार्ड से लेकर बैंक आकाउंट तक की सारी जानकारिया रहेंगी। श्रमिक कार्ड योजना से देश के लगभग सभी मजदूर वर्ग के लोगो को बहुत सी योजनाओ का लाभ होगा और इन लोगो को राज्य सरकार की तरफ से भी आर्थिक सहायता मिलेगी।

Narendra Modi Mobile Number

Shramik Card Yojana क्या है?

भारत सरकार ने असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए एक नया Portal जारी किया है। Portal असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों की जानकारी एकत्र करने के लिए शुरू किया गया था। एकत्रित की गई जानकारी का उपयोग श्रमिकों के लाभ के लिए नई रणनीतियाँ और नीतियां बनाने में किया जाएगा। अब असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोग E-Shramik Portal पर अपना पंजीकरण करा सकते हैं। पंजीकरण के बाद ई-शर्म एनडीयूडब्ल्यू वेबसाइट पर मजदूरों को कई लाभ मिलेंगे जैसे मुफ्त बीमा, आर्थिक मदद आदि।

e SHRAM Portal UAN Card

E-Shramik Card Online Registration

योजना का नामश्रम योजना (श्रमिक कार्ड योजना)
in EnglishShramik Card Yojana
पोर्टल का नामई-श्रम पोर्टल
किसके द्वारा शुरु हुआभारत सरकार
लाभार्थीभारत के सभी नागरिक
उद्देश्य असंगठीत मजदुरो को ऑनलाइन लाना
साल2024
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
अधिकारिक वेबसाइट esharm.gov.in

Maha Career Portal

श्रम कार्ड से मजदूरो को लाभ

  • श्रमिक कार्ड योजना को सभी गरीब व मजदूर वर्ग के लोगो को मिलेगा।
  • श्रम कार्ड को देश के सभी राज्यो मे बनाया जा रहा है श्रमिक अपना ई-श्रम कार्ड बनवाने के लिये अपने राज्य के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाये।
  • सरकार द्वार श्रम लाभ प्राप्त करने के लिये शर्मिको के पास श्रम कार्ड होना जरुरी है।
  • सरकार द्वारा संचालित सभी स्कीम और लाभ को सभी श्रमिक वर्ग के लोगो के लिये होगा।
  • श्रमिक कार्ड से सरकार द्वारा चलाई गयी योजनाये जैसे प्रसुति के दुरान होने वाला खर्च, बाढ पीडीत राहत कोस, स्कॉलरशिप, आवास योजना, बीमारी के इलाज के लिये पैसे, शुभ शक्ति योजना का लाभ दिया जाता है। श्रमिक कार्ड से जुडी सभी योजना सभी राज्य के लिये अलग अलग होत है।
  • श्रमिक कार्ड धारको को सरकार आपातकाल, महामारी जसी कठिन परिस्थिती मे मदद करेगी।
  • ई-श्रम कार्ड बनने के बाद सरकार मजदूरो के हीत मे जारी करने वल्लि कोई भी योजना से मजदूर अछूता नही रहेगा।

UP Rojgar Mela

ई-श्रम कार्ड के लिये पंजीकरण कैसे करे | Registration For E-Shramik Card

ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के लिये आवेदनकर्ता का न्युनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 60 वर्ष होना चाहिये। श्रमिक कार्ड केवल गरीब व मजदूर वर्ग के परिवारो के लिये बनाया जा रहा है। जिसमे साथ ही साथ श्रमिको के बच्चो के लिये छात्रवृति भी प्रदान की जा रही है। अगर आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते है तो आप इसे घर बैठे हि अपने कम्प्युटर या फिर अपने लैपटाप के पंजीकरण कर सकते है। इसमे पंजीकरण करना बहुत आसान है आपको बस इनके ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना पंजीकरण कर सकते है अगर आपके आधार कार्ड मे आपका फोन नम्बर लिंक नही है तो आपको इसके लिये Biometric मशीन की जरुरत पडेगी अगर आपके आधार कार्ड मे आपका फोन नम्बर लिंक है तो आपका काम सिर्फ OTP से हो जायेगा।

श्रमिक कार्ड से जुडी कुछ मत्वपुर्ण जानकारी

श्रमिक कार्ड से जुडी कुछ महत्वपुर्ण जानकारी जिससे आपको इस बारे और भी ज्यादा पता लगेगा।

  • इस योजना का नाम श्रमिक कार्ड योजना है।
  • यह योजना राज्य सरकार द्वारा शुरु की गयी है।
  • इस योजना का मुख्य उद्देश्य मजदूरो को सरकार द्वारा सहायता करना है।
  • इस योजना का लाभ सिर्फ मजदूर और गरीब वर्ग के लोगो को मिलेगा।
  • श्रमिक कार्ड योजना को सिर्फ ऑनलाइन ही आवेदन किया जा सकता है।
  • श्रमिक कार्ड बनाने हेतु उनका ऑफिशियल वेबसाइट :- https://eshram.gov.in/

UP Bhulekh

Shramik Card Important Document

श्रमिक कार्ड बनवाने के लिये आपको कई प्राकार ए दस्तावेजो की जरुरत पडेगी। निचे हमने बताया है की ई-श्रम कार्ड बनवाने के लिये आपको कौन-कौन से दस्तावेज लगेंगे।

  • आवेदनकर्ता का आधार कार्ड
  • आवेदनकर्ता का मोबाइल नंबर
  • बैंक आकाउंट नंबर या पासबुक की फोटो कॉपी
  • राशन कार्ड (जिसमे उसका नाम हो)
  • आवेदनकर्ता का निवास प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • श्रमिक प्रमाण पत्र
  • ईमेल आईडी

ई-श्रम कार्ड बनवाने के लिये पात्रता

श्रम कार्ड बनवाने कि लिये आपको कई तरह के पात्रता से गुजरना होगा।

  • श्रमिक के पास आधार कार्ड होना अनिवार्य है।
  • श्रमिक के आधार कार्ड मे उसका मोबाइल नंबर लिंक रहना चाहिये।
  • आवेदनकर्ता की आयु कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम आयु 60 वर्ष होना अनिवार्य है।
  • उसके पास बैंक अकाउंट होना जरुरी है।
  • श्रमिक के परिवार के एक ही सदस्य का श्रमिक कार्ड बनेगा।
  • वे श्रमिक जो 12 महिने मे 90 दिन श्रमिक क्र रूप मे कार्य किये है वही इस योजना का लाभ उठा सकते है और उन्ही लोगो का श्रमिक कार्ड बनेगा।

Rajiv Gandhi Career Portal Rajasthan

E-Shram Card पंजीकरण के लिये मापदंड

अगर आप श्रमिक कार्ड बनवाना चाहते है तो आपको इनके मानदंड से होकर गुजरना होगा अगर इसमे से किसी भी तरह के मानदंड आप पर लागू होते है तो आप श्रमिक कार्ड के लिये पंजीकरण नही कर पायेंगे।

  • श्रमिक कार्ड आवेदनकर्ता का कोई आय मानदंड नही लेकीन वह किसी भी प्रकार का आयकर दाता (Tax Payer) नही होना चाहिए।
  • कोई भी श्रमिक जो श्रमिक कार्ड के लिये पंजीकरण कराना चाहता है उसकी आयु 18-59 वर्ष होना अनिवार्य है तभी वह श्रमिक कार्ड के लिये आवेदन कर सकता है।
  • आवेदनकर्ता के पास उसका आधार कार्ड होना चाहिये जिसमे उसका मोबाइल नंबर लिंक रहना चाहिये,आवेदनकर्ता के पास बैंक आकाउंट होना चाहीये जिसमे उसका मोबाइल नंबर लिंक रहना चाहिये, अगर उसके आधार मे उसका मोबाइल नंबर लिन्क नही है तो वह अपना पंजीकरण बायोमेट्रिक (Biometric) मशीन से प्रमाणित कर के भी करा सकता है।
  • श्रमिक कार्ड के साथ श्रमिको को पीएमएसबीवाई के तहत 2 लाख रुपये तक का दुर्घटना बीमा कवर भी मिलेगा।
  • अगर श्रमिक अपना पंजीकरण कराना चाहता है तो वहि ई-श्रम पोर्टल पर जाकर अपना पंजीकरण कर सकता है या फिर अपने नजदीकी ग्राहक सेवा केंद्र (CSC) पर जाकर करा सकता है। श्रम कार्ड के लिये पंजीकरण नि:शुल्क है लेकी ग्राहक सेवा केंद्र वाले कुछ रुपये लेते है उसके बाद आपको आपका श्रमिक कार्ड मिल जायेगा।

UP Labour Registration

ई-श्रमिक कार्ड के लिये कौन-कौन आवेदन कर सकता है

श्रम कार्ड के लिये सरकार ने कुछ पैमाने निर्धारित किये है जिसमे मजदूर या फिर गरीब वर्ग के लोग ही श्रमिक कार्ड के लिये आवेदन कर सकते है। हमने निचे बताया है की कौन-कौन श्रमिक कार्ड के लिये आवेदन कर सकते है।

  • राजमिस्त्री
  • प्लम्बर
  • बढई या कारपेंटर का काम करने वाले
  • ईट भट्टे पर ईट बनाने वाले मजदूर
  • पुताई करने वाले
  • सिमेंट या पत्थर ढोने वाले
  • चुना बनाने का काम करने वाले
  • लोहार
  • बिल्डिंग का काम करने वाले
  • छप्पर छाने वाला
  • इलेक्ट्रिक वाले
  • मोची
  • कुआ खोदने वाले
  • निर्माण स्थल पर चौकीदारी करने वाले

पीएनआर स्टेटस कैसे चेक करें

श्रम कार्ड पंजीकरण के लिये ऑनलाइन आवेदन कैसे करे । E-Shram Card Online Registration @ register.eshram.gov.in

श्रमिक कार्ड बनवाने के लिये आपको ऑनलाइन आवेदन की पूरी प्रक्रिया हमने निचे बताया है जिसे पढ कर आप अपने श्रमिक कार्ड के लिये घर बैठे पंजीकरण कर सकते है।

  • सबसे पहले आपको श्रम विभाग के अधिकारिक वेबसाइट https://eshram.gov.in/home पर जाना होगा।
e shram card
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलकर आ जायेगा।
  • फिर आपको होम पेज के किनारे Registration का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करे।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने Self-Registration का फार्म खुलकर आ जायेगा।
  • उसमे आपसे आपका आधार कार्ड का नम्बर पूछा जायेगा उसमे अपना आधार नम्बर भर दे।
  • फिर आपको उसके ठिक निचे कैप्चा मिलेगा उस कैप्चा को सही सही भरे।
  • उसके बाद आपके सामने दो आप्शन मिलेगा EPFO ESIC दोनो को No करे।
  • अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर OTP जायेगा अपना OTP दर्ज करे।
  • इतना करने के बाद आपके सामने ई-पेज खुलकर आ जायेगा इसमे आपको अपना आधार कार्ड नम्बर भरना है।
  • इसके बाद आपको Terms/Condition को Accept करके सबमिट कर दे।
  • अब आपके मोबाइल पर एक और OTP जायेगा OTP को भर कर Validate पर क्लिक कर दे।
  • इतना करने के बाद आपके समने एक नया पेज खुलकर आ जायेगा जिसमे आपको अपने आधार कार्ड के हिसाब से Personal Information भर दे।
  • आपके सामने एक और नया पेज खुलकर आ जायेगा जिसमे आपको अपना पता भरना है।
  • इतना करने के बाद आपको एक और पेज मिलेगा जिसमे आपको अपनी योग्यता भरनी होगी।
  • अब नया पेज मिलेगा जिसमे आपको अपना Occupation (पेशा) भरना होगा।
  • फिर आपको अपना बैक डिटेल भर कर Save & Continue करना होगा।
  • इसके बाद आपका पूरा फार्म खुलकर आ जायेगा उसे एक बार ध्यान से पढ ले कही कुछ गलती तो नही है।
  • इतना करने के बाद आपको सबमिट कर देना है।
  • सबमिट करते ही आपका ई-श्रम कार्ड बन जायेगा।

UP Bhu Naksha

E-Shram Card Online Registration related FAQ’s

ई-श्रमिक कार्ड कैसे बनता है?

ई-श्रमिक कार्ड बनवाने की पुरी प्रक्रिया इस लेख में हमने विस्तार से बताया है, इसे आपको अंत तक पढना है।

श्रम कार्ड आवेदन करने के लिए कितना शुल्क लगता है?

श्रम कार्ड आवेदन नि:शुल्क है, आप इसे घर बैठे आसानी से ऑनलाइन आवेदन करके बनवा सकते हैं।

E-Shram Card के लिए अधिकारिक वेबसाइट क्या है?

E-shramik Card ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अधिकारिक वेबसाइट esharm.gov.in पर जाना होगा।

Shramik Card बनवाने में कितना समय लगता है?

Shramik Card बनवाने के लिए आपको बस 1 दिन का समय लगेगा।

E-Shram Card Help Line Number?

Rafi Marg, New Delhi -110001
Email: help-shramsuvidha[at]gov[dot]in
Phone No : 011-23354722(2:00 PM to 5:00 PM on working days)

Gujarat Career Portal