FAU-G Game Pre-Registration: Google Play Store पर आ गया Fauji, जानें प्री-रजिस्ट्रेशन करने का तरीका

You Can Rate this Post 5 Star post

FAU-G Game Pre-Registration: भारत में PUBG Game को Google Play Store से हटाने के बाद FAU-G (Fauji) गेम को बनाने वाली कंपनी nCore Games और अक्षय कुमार ने दशहरा के मौक पर इसका टीजर ट्वीट किया तभी Fauji Game की जानकारी सामने आयी। अक्षय कुमार ने भारतीय गेम FAUG (Fearless and United Guards) का टीजर शेयर किया था तब से यह Mobile Game सुर्खियों में है। सितम्बर में इसका टीजर जारी हुआ और अब इसका Pre-Registration भी Google Play Store पर शुरु हो चुका है।

Fauji का Pre-Registration Link आपको सिर्फ Google Play पर ही मिलेगा, जैसे ही यह गेम मौजुद होगा इसकी जानकारी आपको Google Play Store द्वारा दे दी जायेगी। अक्षय कुमार का Fauji Game भारतीय सेना के जवानों पर आधारित है, सितंबर में अक्षय ने ट्वीट में कहा था कि इस गेम को खेलने वालों का न सिर्फ मनोरंजन होगा, बल्कि खिलाड़ी भारतीय सेना के जवानों के बलिदान के बारे में भी जानेंगे| FAU-G Game Full Form Fearless And United: Guards है।

नवम्बर में जारी टीजर के अनुसार, FAUG गेम के टीजर की शुरुआत गलवाना घाटी से होती है, इसमें भारतीय सेना के जवानों की दूसरे देश की सेना से झड़प दिखाई गई है। इससे माना जा रहा है कि फौजी गेम का एक एपिसोड भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच गलवान घाटी में हुई झड़प पर आधारित होगा। हालाकि nCore Games ने ऐसा कुछ नही कहा है लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि यह गलवान घाटी पर आधारित है।

कब लॉन्च होगा FAU-G गेम? (FAUG Game Launch Date)

कंपनी ने अभी गेम लॉन्च करने की तारीख की घोषणा नहीं की है, इंडियन गेम डेवलपर nCore Games के को-फाउंडर विशाल गोंडल का दावा है कि फौजी गेम PUBG जैसे दूसरे इंटरनेशनल गेम्स को टक्कर देगा। बता दें कि अक्षय कुमार यह गेम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्‍मनिर्भर भारत मूवमेंट के समर्थन में लेकर आ रहे हैं। ट्विटर पर इस गेम की जानकारी देते हुए अभिनेता अक्षय कुमार ने बताया था कि इस FAU-G Game से होने वाले कमाई का 20 प्रतिशत हिस्सा ‘भारत के वीर‘ नाम ट्र्स्ट को जायेगा। आपको बता दे कि ‘भारत के वीर’ सेना के जवानों को समर्पित एक संस्था है, जिसकी स्थापना गृह मत्रालय की ओर से की गई है।

Fau G Game Pre Registration Link on Google Play Store

अगर आप भी गेमर और PUBG जैसे गेम खेलते है, और साथ ही Fauji Game में रुची रखते है तो आप Pre-Registration के बारे में जरुर जानना चाहते होंगे, तो चलिए आज हम आपको Fauji Game Pre-Registration के बारे में डिटेल में बतायेंगे।

Step by Step Guide to Apply Online for Fau G Game Pre Registration, Direct Link on Google Play Store

  • अगर आप भी Fauji Pre-Registration करना चाहते है तो सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन में Google ओपन करना होगा ।
  • अब आपको nCore Twitter लिखकर सर्च करना करना होगा ।
  • सर्च रिजल्ट में nCOre Games के ट्विटर हैंडल का लिंक मिलेगा, अब आपको उस पर क्लिक करना है।
  • अब nCOre Games का ट्विटर हैंडल पेज खुल जाएगा. यहां सबसे ऊपर एक ट्वीट पिन किया गया है।
  • Tweet Pin में Pre-Registration का लिंक दिया गया है, आप इस Fauji Pre-Registration Direct Link पर भी क्लिक कर सकते है।
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद गूगल प्ले स्टोर पर FAU-G गेम का प्री-रजिस्ट्रेशन पेज ओपन हो जाएगा|
  • आपको अब Pre-Register का बटन दिखेगा, आप उस पर क्लिक करके Pre-Register हो सकते हैं।
  • प्री-रजिस्ट्रेशन के बाद फौजी गेम जब भी लांच होगा तब आपको इसकी जानकारी सबसे पहले हो जायेगी।
Google Fauji

FAU-G (Fauji) Game Download । Android APK, IOS | India PUBG by Akshaya Kumar

Fauji Game Download कैसे करे?

अगर आप गेम खेलने के सौकिन है और आप तो आप आसानी से फौजी गेम डाउनलोड कर सकते हैं, अभी फौजी गेम डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध नहीं है. लॉन्च होने के बाद इसे गूगल प्ले स्टोर से या वेबसाइट पर उपलब्ध APK फाइल के माध्यम से डाउनलोड किया जा सकेगा। अगर गेम लांच होता है तो उसे डाउनलोड करने का तरीका हम आपको निचे बता दे रहे हैं, अगर आप चाहे तो बाद मे इस तरीके का युज करके Fauji Game Download कर सकते हैं।

फौजी गेम डाउनलोड करने का तरीका

  • सबसे पहले आपको अपने फोन में Google Play Store ओपन करना हैं।
  • अब आपके सामने Play Store का होम पेज खुल जायेगा ।
  • आपको सर्च वाले आईकन पर क्लिक करके Fauji या फिर FAU G सर्च करना होगा ।
  • अब आपके मोबाइल फोन पर आपको Fauji App दिखाई दे रहा होगा ।
  • आपको install वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
  • अप फौजी गेम आपके फोन में Download and Install हो जायेगा, और आप इसे खेल पायेंगे।

नोट- अभी यह गेम लांच नही हुआ है, लांच होने के बाद ही आप उपर दिए विकल्प का उपयोग कर पायेंगे।

Download FAU G (Fauji) Game in iOS Mobile Phone

  • पहले आपको अपने IPhone के Apple Store में जाना होगा ।
  • अब आपके सामने Apple Store अगर ओपन हो गया है तो आप उसके होम पेज पर होंगे ।
  • होम पेज पर आपको सर्च का आप्सन दिखाई दे रहा होगा।
  • आपको सर्च में जाकर Google Fauji या फिर FAU-G लिखना होगा और उसके बाद सर्च पर क्लिक करना हैैै।।
  • अब आपके मोबाइल पर Fauji Mobile Game दिखाई दे रहा होगा ।
  • साथ ही वहा Install का बटन भी दिख रहा होगा। आप इसे क्लिक करके Fauji Mobile Game डाउनलोड कर सकते हैं।

Fauji Game Pre-Registration FAQ’s

Fauji game कब लांच होगा?

फौजी गेम लांच होने की कोई भी सही खबर अभी तक सामने नही आयी है, Google Play Store पर इसका Pre-Registration शुरु हो चुका है। उम्मिद है कि FAU-G Game बहुत ही जल्द लांच होगा।

FAU-G गेम में Pre-Registration कैसे करे?

FAUG Game में Pre-Registration करना बेहद आसान है, आपको इसके लिए Google Play Store में जाना होगा और FAUG Game सर्च करना होगा, उसके बाद वहा आपको Pre-Register का बटन दिखाई देगा आपको उसे क्लिक करना होगा।

फौजी गेम डाउनलोड करने का तरीका क्या है?

फौजी गेम अभी तक लांच नही हुआ है, इसलिए इसके डाउनलोड करने के तरीके के बारे में ज्यादा कुछ कहना मुश्किल है, हो सके तो यह भी बाकी Apps की तरह गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जायेगा।

FAU-G Game Brand Ambassador कौंन है?

FAU-G गेम के Brand Ambassador बालीवुड Actor Akshaya Kumar हैं।

क्या Fauji game Apple Store पर मौजुद है?

आपको बता दे कि अभी तक यह गेम लांच नही हुआ है, इसलिए अभी यह Apple Store पर मौजुद नही है, लांच होते ही Apple Store पर भी मौजुद हो जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *