गोरखपुर : सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोमवार सुबह बीआरडी मेडिकल कॉलेज के बाल रोग संस्थान में तैयार किए गए 300 बेड के कोविड अस्पताल का लोकार्पण किया।
इसी के साथ ही बीएसएल थ्री लैब और प्लाज्मा थेरेपी की भी शुरुआत हो गई है। बीआरडी में कोविड मरीजों के लिए अब कुल 500 बेड हो गए हैं।
इस अवसर पर सांसद रवि किशन, विधायक विपिन सिंह, मेयर सीताराम, DM Gorakhpur सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए मुख्यमंत्री ने बीआरडी के बाल रोग संस्थान में 300 बेड वाले कोविड अस्पताल को बनाने के निर्देश दिए थे।
300 बेड के अस्पताल में 200 बेड लेवल टू और 100 बेड लेवल थ्री के होंगे। 100 बेड पर वेंटिलेटर की सुविधा भी मिलेगी।
बीआरडी मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायोलॉजी में बीएसएल-थ्री (बॉयोसेफ्टी लैब) तैयार हो चुका है। इसका उद्घाटन भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों किया गया |
यह सूबे का पहला मेडिकल कॉलेज है, जहां पर बीएसएल-थ्री लैब बनकर तैयार है। लैब में अक्तूबर में कोबॉस मशीन भी आ जाएगी। इसके बाद 1000 कोरोना सैंपल की जांच चार घंटे में ही होने लगेगी।
गोरखपुर में नवनिर्मित 500 शैय्या युक्त बाल चिकित्सा संस्थान में 300 शैय्या कोविड-19 चिकित्सालय का शुभारंभ करते मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी। https://t.co/QS5c4Jj4ie
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) September 7, 2020