गोरखपुर मे आज मिले 323 नए कोरोना मरीज, संक्रमितो की संख्या 4400 के करिब

You Can Rate this Post 5 Star post

गोरखपुर : गोरखपुर जिले मे कोरोना वायरस का कहर घटने का नाम नही ले रहा है, जिले मे कोरोना संक्रमितो की संख्या मे प्रतिदिन बढ़ोतरी देखने को मिल रहा है । आज यानि 12 अगस्त बुधवार देर शाम को आयी कोरोना जांच रिपोर्ट मे जिले मे 323 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाये गये है ।

इन पाजिटिव मरीजो के मिलने के बाद जिले मे कुल संक्रमितो की सख्या 4397 हो गयी है ।

इन मरीजो के मिलने के बाद अब जिले मे संक्रमितो की संख्या 4397 हो गयी है, जिसमें से 1034 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैंऔर 76 मरीजों की मौत हो चुकी है, साथ ही फिलहाल मे 2101 एक्टिव मरीजों का इलाज चल रहा है । साथ ही होम आइसोलेशन मे 1186 मरीज है ।

सदर – 167

  • पुलिस लाईन-09,
  • तारामण्डल-06,
  • जगरनथपुर-01,
  • नौसड़-04,
  • बड़े काजीपुर-08,
  • रमदत्तपुर-03,
  • अधिंयारी बाग-01,
  • महेवा मंडी-01,
  • राजेन्द्र नगर-02,
  • सदर-13.
  • छोटे काजीपुर-2
  • तुर्कमानपुर- 1,
  • अलहदादपुर-03,
  • सुभाष नगर-5
  • पुराना गौरखपुर-02,
  • 10 ना बोरिंग-1,
  • वार्ड न. 41 -01,
  • बशारतपुर- 5
  • शिवपुर-01,
  • बसंतपुर -03,
  • कैंट – 1
  • हुमायुपुर- 4
  • हासुपुर -02,
  • मोहद्दीपुर-01
  • रेती चौक-01,
  • पाण्डेय हाता-02,
  • हनुमान मंदिर रोड -04,
  • कोतवाली-01
  • धर्मपुर -01,
  • जंगल सालिकराम-01,
  • खूनीपुर -01,
  • गोरखनाथ क्षत्रे -08
  • कूड़ाघाट-17,
  • सूरजकुण्ड-01,
  • इन्दिरा नगर-04,
  • गोपालपुर-02,
  • राप्ती नगर-04,
  • ललितापुरम-01,
  • बक्शीपुर-01,
  • तिवारीपुर-01
  • आजाद नगर-02,
  • रसूलपुर-02,
  • तिलक नगर-01,
  • महादवे झारखण्डी-03,
  • लालडिग्गी-01,
  • तहसील सदर-01,
  • खरैया पोखरा-01,
  • रूस्तमपुर-01,
  • सिविल लाईन-01,
  • मियां बाजार-01,
  • डेयरी कॉलोनी-01,
  • कृष्णा नगर-01,
  • आदित्यपुरी कॉलोनी -01,
  • चम्पा देवी पार्क-03,
  • हरिओम नगर-01,
  • कैलाश नगर-01,
  • दाउदपुर-01,
  • शिवपुर सहबाजगंज-01,
  • राजनगर-01,
  • गीता वाटिका-02,
  • मेवातीपुर -01,
  • साहबगंज-01,
  • माधापेपुर -01,
  • रामनगर-01,
  • जाफरा बाजार-01,
  • चक्सा हुसैन-01,
  • सिद्धार्थपुरम-02

ग्रामिण एरिया से मिले मरीज

बांसगांव-02

  • पुलिस स्टेशन-01,
  • विशुनपुर-01

बङहलगंज – 1

बेलघाट-01

भटहट – 4

  • पतरा-02,
  • ताज पिपरा-01,
  • गुलरिया-01

ब्रम्हपुर -8

  • बरही-2
  • बेलवा-01,
  • विशुनपुरा -2,
  • कोना-2
  • सोनबरसा -01

कैम्पियरगंज-08

  • कैम्पियरगंज-06,
  • विशम्भरपुर-01,
  • चौमुखा-02

चरगांवा – 29

  • BRD -08,
  • मोहरीपुर -02,
  • गुलहरिया-02
  • चरगावा -05,
  • मानीराम-01,
  • सिटी हॉस्पिटल-01
  • मोहनापुर-02.
  • नकहा न. 1-01,
  • सेमरा नं. 1-04,
  • पादरी बाजार-02,
  • हरसेवकपुर न. 1-01

गगहा-03

  • गगहा-02,
  • मेहदिया-01

गोला-01

ज0 कौड़िया-08

  • डोहरिया-01,
  • जंगल कौडिया-05,
  • झंगहा-01,
  • चेतरिया–01

कौड़ीराम-06

  • मलाव- 3,
  • कौड़ीराम-02

खजनी-03

  • खजनी-02,
  • हरनही-01

खोराबार-12

  • दिव्यनगर- 1 ,
  • रानीडीहा-01,
  • सूबा बाजार- 3
  • खोराबार- 3,
  • सिंचलिया-03,
  • कुसुम्ही बाजार-01

पिपराईच-18

  • सिधावल-02,
  • वार्ड न. 11-01,
  • वार्ड न. 3 -01.
  • बेला-01.
  • वार्ड न. 4-01.
  • पिपराइच-02,
  • वार्ड न 4-02.
  • वार्ड न. 6-02.
  • वार्ड न 08-01
  • वार्ड म. 7-01,
  • वार्ड न. 10-02,
  • लुहसी-01,
  • महुअवा-01

करमौली, पिपरौली-01

सहजनवां-07

  • सहजनवा-04,
  • बेलहर-01,
  • बोक्टा-01,
  • पिपरा-01

सरदारनगर-13

  • चौरा -01,
  • सरैया-03,
  • चौरी चौरा थाना-04.
  • डुमरी खुर्द-2.
  • सरदारनगर-1,
  • मुण्डेरा बाजार-01,
  • रामपुर बुजुर्ग-01)

अन्य-32

Gorakhpur News

Gorakhpur

गोरखपुर न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *