25 अक्टूबर से शुरू हो रही गोरखपुर से लखनऊ की फ्लाइट

You Can Rate this Post 5 Star post

लखनऊ से गोरखपुर फ्लाइट या फिर गोरखपुर से लखनऊ फ्लाइट से यात्रा करने वाले लोगो के लिए अच्छी खबर सामने आयी है । लखनऊ और गोरखपुर के लिए एयर इंडिया की विमान सेवा 25 अक्टूबर से शुरू हो रही है ।

बता दे कि गोरखपुर से नई दिल्ली जाने वाला एयर इंडिया का 72 सीट वाला विमान ही लखनऊ के लिए भी उड़ान भरेगा ।

पहले यह फ्लाइट 4 जुलाई 2020 को शुरु होने वाली थी, लेकिन किसी वजह से यह फ्लाइट शुरु नही हो सकी ।

अब 25 अक्टूबर से नए शेड्यूल के अनुसार लखनऊ जाने वाली फ्लाइट गोरखपुर से दोपहर 2:30 बजे उड़ान भरेगी और एक घंटे में 3:30 बजे लखनऊ पहुंचेगी, फिर 4.30 बजे लखनऊ से गोरखपुर आएगा।

करीब एक घंटे के अंतराल के बाद फिर वही विमान 5.30 बजे नई दिल्ली के लिए भी उड़ान भरेगा।

Gorakhpur%2BTo%2BLucknow%2BFlight

लखनऊ से गोरखपुर का किराया कितना होगा?

क्षेत्रीय उड़ान स्कीम के तहत लखनऊ का किराया 2500 रुपये निर्धारित रहेगा। क्युकि उड्डयन मंत्रालय ने जब क्षेत्रीय उड़ानों का एलान किया था तो किराया 2500 रुपये घंटे तय किया था।

गोरखपुर से लखनऊ के फ्लाइट का समय क्या होगा?

फ्लाइट गोरखपुर से दोपहर 2:30 बजे उड़ान भरेगी और एक घंटे में 3:30 बजे लखनऊ पहुंचेगी ।

Lucknow to Gorakhpur Direct Flight

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *