गोरखपुर : गोरखपुर के नए SSP जोगिंदर कुमार ने चार्ज लेते ही अधिकारियों के साथ लगातार कर बैठक कर रहे है ।
एसएसपी ने कहा कि थानेदारों ने अब तक क्या किया, इससे उन्हें मतलब नहीं है, अब जिले मे कहीं पर किसी भी पुलिसकर्मी द्वारा रिश्वत लेने की शिकायत मुझे मिलती है तो उस पर कार्यवाही करते हुवे एफआईआर दर्ज कर जेल भेज दूंगा ।
उन्होने कहा कि पुलिसकर्मी तय कर ले कि उन्हे सम्मान चाहिए या फिर कार्यवाही चाहिए ।
पुलिस लाइंस में आयोजित बैठक में एसएसपी ने एसपी, सीओ और जिले के सभी थानेदारों से कहा कि जनता के बीच में जाकर पुलिस को उनकी कानूनी मदद करनी है। अपराधियों पर शिकंजा कसा जाना चाहिए। अपराधी जेल में हों, ताकि लोग भयमुक्त होकर अपना काम कर सकें।
SSP ने कहा कि छोटी हो या बड़ी सभी शिकायतो को गंभीरता से लिया जाये । थाने पर फरियादी की हर शिकायत सुनी जाएगी।
हर मुकदमा दर्ज होना चाहिए। पुलिस केस नहीं दर्ज कर अपराध का ग्राफ कम करने की कोशिश न करे। SSP ने थाने में रजिस्टर बनाने का आदेश दिया है । रजिस्टर में आने वाले फरियादी का नाम, नंबर दर्ज होगा। साथ ही उसके मामले में क्या कार्रवाई की गई, यह भी लिखना होगा।
SSP ने कच्ची शराब की बिक्री पर सख्त रवैया अपनाया है। उनका कहना है कि जिस भी थाना क्षेत्र में कच्ची शराब की बिक्री मिलती है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी। किसी भी हाल में कच्ची शराब नहीं बननी या बिकनी चाहिए।
Gorakhpur News
Gorakhpur
गोरखपुर न्यूज़