गोरखपुर : गोरखपुर शहर मे सड़कों पर गाड़िया खड़ी होने से लगने वाले जाम से जल्द ही निजात मिलने की आश दिख रही है ।
बता दे कि जल्द ही गोरखपुर शहर के भीड़भाड़ वाले पांच इलाकों में पार्किंग की सुविधा शुरू हो जायेगी।
कमिश्नर जयंत नार्लिकर ने नगर आयुक्त को 15 दिन के अंदर सभी चिह्नित स्थानों की सफाई, लाइटिंग इत्यादि की व्यवस्था कराने का निर्देश दिया है।
यह अनुमान लगाया जा रहा है कि दिवाली बाद यह सुविधा शुरू हो जाएगी। इस पार्किंग के लिए लोगो को बहुत ही न्यूनतम शुल्क देना होगा।
शहर मे जिन पांच जगहो पर पार्किंग की व्यवस्था होनी है उनमे कचहरी क्लब मैदान, सिनेमा रोड स्थित आरएफसी ऑफिस का मैदान, सिटी मॉल के सामने स्थित नजूल की खाली भूमि, बिस्मिल पार्क के पास स्थित नजूल की भूमि तथा यातायात चौराहे के पास एसपी जीआरपी ऑफिस परिसर शामिल है।
मंगलवार को कमिश्नर जयंत नार्लिकर, डीआईजी राजेश मोदक, डीएम के. विजयेंद्र पांडियन, एसएसपी जोगेंद्र कुमार, नगर आयुक्त अंजनी कुमार सिंह, एडीएम सिटी राकेश कुमार श्रीवास्तव और एसपी ट्रैफिक ने इन सभी स्थानों का निरीक्षण किया।
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि शहर मे भीड़ भाड़ वाले इलाकों में पार्किंग की व्यवस्था के लिए करीब एक महीने से बात-चीत चल रही थी, पार्किंग के लिए शहर मे जगह तलाश करने के बाद शहर मे पांच जगहो को चुना गया है ।
Gorakhpur News