बस्ती में मिले तीन नए कोरोना पॉजिटिव मरिज , उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में तीन कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसके वजह से प्रशासन में हड़कंप मच गया है। इन तीनो को मिलाकर बस्ती जिले में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 19 हो गई है ।
जिसमें एक मरिज की मौत भी हो चुकी है। बस्ती प्रभारी सीएमओ ( CMO ) डॉ. फख्रेयार हुसैन ने इसकी आधिकारिक पुष्टि कर दी है। इन तीनों मरीजों में देवबंद सहारनपुर से बस में सवार होकर आए दो छात्र तथा जमोहरा में कोरोना पॉजिटिव पाए गए जमातियों को शरण देने वाले एक व्यक्ति शामिल है। बस्ती में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है।
अब तक कुल 19 मरीज सामने आ चुके हैं, एक की मौत हो चुकी है जिनमें चार ठीक होकर अपने घर गए , जबकि 14 एक्टिव केस हैं।
जिले में सबसे पहले मिले आठ कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से चार की तीसरी रिपोर्ट शुक्रवार को निगेटिव आई थी। बता दें कि जिले में 30 मार्च को कोरोना पॉजिटिव से एक युवक की बीआरडी मेडिकल कॉलेज में हुई मौत के बाद प्रशासन ने मृतक परिवार का सैंपल लेकर जांच कराई।
जांच में परिवार के आठ लोग एक के बाद एक पॉजिटिव पाए गए। इन सभी को मुंडेरवा स्थित सीएचसी पर आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करा दिया गया। डॉक्टरों ने इनका इलाज शुरू किया और आठ में से पांच की रिपोर्ट दो दिन पहले निगेटिव आ गई।
चार की रिपोर्ट निगेटिव
निगेटिव मिले पांचों सैंपल तीसरी जांच के लिए फिर से उसी दिन बीआरडी मेडिकल कॉलेज भेजा गया, जहां शुक्रवार की देर रात चार की रिपोर्ट निगेटिव आई, लेकिन एक की रिपोर्ट मे देरी हो गयी क्युकि उसका सैम्पल मानको के ही हिसाब से नही था ।
हालांकि शनिवार को स्वास्थ्य टीम ने उसका सैंपल दोबारा जांच के लिए भेजा है। यदि इसकी भी रिपोर्ट निगेटिव आई तो उसे भी घर जाने दिया जाएगा।
रहे शहर के हर खबर से रुबरु , जुङे शहर और यहा के लोगो से , Subscribe करे Gorakhpur Regional News को , और पाये Gorakhpur Hindi News , Kushinagar News – , Deoria News & Maharajganj News के साथ ही Tech News , Movie News , International News , Educational News , Economical News , Job Postings अपने Smartphone पर ।