उत्तर प्रदेश सेवायोजन 2023: UP Sewayojan Registration @ sewayojan.up.nic.in

5/5 - (1 vote)

UP Sewayojan Registration @ sewayojan.up.nic.in: उत्तर प्रदेश के रहने वाले लोगो के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने एक कमाल का पोर्टल लांच किया है। इस पोर्टल पर उत्तर प्रदेश के सभी बेरोजगार लोग ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करके नौकरी यानि रोजगार प्राप्त कर सकते हैं। जैसा की हम सभी जानते हैं बेरोजगारी हमारे देश भारत के लिए सबसे बडी समस्या है। लोगो को रोजगार देने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने UP Sewayojan वेबसाइट को लांच किया है। प्र्देश के जो भी लोग बेरोजगारी से परेशान है ऐसे सभी लोगों के मदद लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने सेवायोजन पोर्टल शुरु किया है। इसके साथ प्रदेश के सभी जिलो में सेवा योजन कार्यालय भी बनाए गये हैं। सभी जिलो के सेवायोजन कार्यालय (Sewayojan Office) द्वारा हर साल रोजगार मेले का आयोजन किया जाता है।

बेरोजगारी जैसे बड़ी समस्या को दुर करने के लिए इन रोजगार मेलो में लोगो को रोजगार प्रदान किया जाता है। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा रोजगार मेले का आय़ोजन करना बेहद सराहनीय कदम है। बताया जा रहा है कि यह आयोजन युपी के एक या दो जिलो में नहीं बल्कि 70 से ज्यादा जिलों में कार्यरत है। प्रतेक साल इस रोजगार मेले के दौरान 72000 से ज्यादा रिक्त पदो पर भर्ती की जाती है। यह UP Sewayojan Portal प्रदेश के प्रतेक नागरिक के लिए मददगार है जो पढे लिखे है और नौकरी यानि रोजगार की तलाश कर रहे हैं। अगर आप भी रोजगार की तलाश कर रहे हैं तो आपको एक बार Sewayojan.up.nic.in पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन जरुर करना चाहिए।

UP Sewayojan Registration 2023 @ sewayojan.up.nic.in

Table of Contents

उत्तर प्रदेश सेवायोजन (UP Sewayojan) के अन्तर्गत 90 सेवायोजन कार्यालय कार्यरत हैं। जिनमें 18 क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, 01 व्यावसायिक एवं प्रबन्धकीय सेवायोजन कार्यालय, 57 जिला सेवायोजन कार्यालय,13 विश्वविद्यालय सेवायोजन सूचना एवं मंत्रणा केन्द्र तथा 01 नगर सेवायोजन कार्यालय सम्मिलित हैं। इसके साथ ही अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछडे वर्ग तथा विकलांग वर्ग के अभ्यार्थियों की सेवायोजकता में वृद्धि करने के उद्देश्य से 52 शिक्षण एवं मार्ग दर्शन केन्द्र विभिन्न जनपदों में संचालित हैं। सेवायोजन के अंतर्गत लखनऊ, अलीगढ़, इलाहबाद, बिजनौर, मिर्ज़ापुर, झांसी आदि अन्य जिले की प्राइवेट कम्पनियाँ भाग लेती है| उत्तर प्रदेश के  बेरोजगार अभ्यर्थियों के लिए  सेवायोजन कार्यालय विभिन्न  जिलों के  लगभग 70 हजार से अधिक खली पदों की भर्ती  हर साल रोजगार मेले का आयोजन करके करते है। सेवायोजन कार्यालयो द्वारा बेरोज़गार अभ्यर्थियों तथा नियोजको को एक जगह पर आमंत्रित करके UP Rojgar Mela आयोजित किया गया है।

UP High-Security Registration Number Plates for Old Vehicles Book My HSRP Portal

Sewayojan Employment Exchange द्वारा आयोजित किये जाने वाले उत्तर प्रदेश रोजगार मेले में निजी कम्पनिया अपनी आवश्यकता अनुसार राज्य के बेरोजगार अभ्यर्थियों का चयन करते है। इस योजना के अंतर्गत और सेवायोजन (Sewayojan) के मदद से बेरोजगार उम्मीदवारों को नौकरी देने के लिए कई बहुराष्ट्रीय तथा निजी क्षेत्र की  कंपनियों में विभिन्न पदों पर भर्ती किया जाता है। जो इच्छुक लाभार्थी UP Rojgar Mela के अंतर्गत अलग अलग कंपनियों के विभिन्न पदो पर रोजगार पाना चाहते हैं या फिर नौकरी करना चाहते हैं तो वह सेवायोजन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करके इस योजना का लाभ उठा सकते हैं और रोजगार मेला का हिस्सा बन सकते हैं।

Uttar Pradesh Sewayojan Rojgar Mela Registration

उत्तर प्रदेश सेवायोजन (Uttar Pradesh Sewayojan) के मदद से प्रदेश में रह रहे बेरोजगार युवाओ के लिए राज्य सरकार ने यह एक बहुत ही शानदार अवसर प्रदान किया है। उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश के लगभग सभी जिलों में रोजगार मेले का आयोजन किया जाता है। अगर आप भी उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं और बेरोजगार हैं तो आप UP Sewayojan Official Website पर जाकर रोजगार यानि नौकरी के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है । राज्य सरकार  उत्तर प्रदेश के ऐसे छात्रों को चुनती है जो योग्य (Skilled) हो और योजना के नियम के अनुसार पात्र हो। UP Sewayojan & Rojgar Mela के तहत भाग लेकर राज्य के बेरोजगार युवा आसानी से रोजगार प्राप्त कर सकते है

महा करियर पोर्टल : Maha Career Portal Registration and Login

UP Sewayojan Online Registration Highlights

पोर्टल का नाम   उत्तर प्रदेश सेवायोजन
विभागसेवायोजन विभाग उत्तर प्रदेश
आवेदन की तिथिआवेदन शुरु है
लाभीर्थीशिक्षित युवा बेरोजगार
योजना का उददेश्यआर्थिक सहायता और रोजगार के अवसर प्रदान करना
योजना का वर्गराज्य सरकार की योजना
अधिकारिक वेबसाइडhttp://sewayojan.up.nic.in

उत्तर प्रदेश सेवायोजन रोजगार का उद्देश्य

सेवायोजन रोजगार का मुख्य उद्देश्य उत्तर प्रदेश के लोगों को अधिक से अधिक मात्रा में रोजगार के अवसर को प्रदान करने का है। जिससे उत्तर प्रदेश के साथ ही अपने देश भारत का विकास हो। यूपी के जो लोग शिक्षा प्राप्त करने के बाद भी बेरोजगार रह जाते है और उन्हें कही भी नौकरी नहीं मिल पाती हैं। ऐसे बेरोजगार युवाओ को रोजगार मेले के अंतर्गत शैक्षिक योग्यता, कौशल (Skill) तथा अनुभव के अनुसार रोजगार प्रदान करना तथा राज्य के युवाओ आत्मनिर्भर बनाना ही इस योजना का उद्देश्य है। UP Rojgar Mela के माध्यम से राज्य के बेरोजगार युवाओ को नौकरी देकर रोज़गार के अनुपात में वृद्धि करना तथा बेरोजगारी को कम करना और युवाओ को सशक्त बनाना भी इस योजना के मुख्य उद्देश्यो में से एक है।

Abhyudaya Yojana UP | Uttar Pradesh Free Coaching Yojana

यूपी सेवायोजन रोजगार मेला जिलावार सूची

तिथिजिला
27 अगस्त 2021वाराणसी, गौतमबुद्व नगर, गाज़ियाबाद, बाराबंकी, मेरठ
26 अगस्त 2021सीतापुर, बागपत
25 अगस्त 2021फतेहपुर, देवरिया
20 अगस्त 2021गौतमबुद्व नगर, देवरिया, गाज़ियाबाद
19 अगस्त 2021सीतापुर, बागपत, मऊ
18 अगस्त 2021इटावा
17 अगस्त 2021कानपुर देहात
16 अगस्त 2021मेरठ
14 अगस्त 2021देवरिया, संत रविदास नगर
13 अगस्त 2021कासगंज, आजमगढ़, गाज़ियाबाद, वाराणसी, फ़िरोज़ाबाद, मुरादाबाद,  जालौन, चंदौली
12 अगस्त 2021सीतापुर, बागपत, प्रयागराज, एटा, प्रतापगढ़, उन्नाव, फ़िरोज़ाबाद, रायबरेली, सहारनपुर
11 अगस्त 2021अमेठी, अम्बेडकर नगर, मुजफ्फरनगर, ललितपुर
10 अगस्त 2021अयोद्धा, गौतमबुद्ध नगर, बाँदा, कानपूर नगर, लखनऊ, गोरखपुर, शामली
09 अगस्त 2021गाजीपुर, बस्ती, मेरठ
07 अगस्त 2021अलीगढ, बुलंदशहर
06 अगस्त 2021गाज़ियाबाद, शाहजहांपुर
05 अगस्त 2021बागपत
04 अगस्त 2021महोबा
02 अगस्त 2021सीतापुर

यूपी सेवायोजन पंजीकरण 2023

रोजगार मेले का लाभ उठाने के लिए पहले आपको इस मेले से जुड़ी आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन करना होगा, तभी आप इस मेले के माध्यम से रोजगार प्राप्त कर पाएंगे। प्रदेश के जो इच्छुक लाभार्थी यूपी सेवायोजन रोजगार मेला में भाग लेना चाहते है। वह सभी लोग अपने जिले के अनुसार भाग ले सकते है और अपनी इच्छानुसार संस्थान/कम्पनी में नौकरी पाने का अवसर प्राप्त कर सकते है। सेवायोजन यूपी रोजगार के अंतर्गत बेरोजगार अभ्यर्थी  के समान ही नियोजक भी उक्त पोर्टल पर पंजीकरण करके अपने संस्थान तथा कंपनियों के रिक्त पदों को सेवायोजन विभाग की अधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर सकते हे। स योजना के अंतर्गत रोजगार पाने के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को कोई शुल्क नहीं देना होता है।

उत्तर प्रदेश के रहने वाले सभी बेरोजगार युवा UP Sewayojan Official Website पर जाकर उत्तर प्रदेश रोजगार मेले में आवेदन करने के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

सेवायोजन रोजगार पात्रता एंव दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • निवासी प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • 10वी पास मार्कशीट
  • ITI या अन्य Skill Course Certificate
  • Resume
  • ईमेल आईडी

यूपी ऑनलाइन कोरोना जांच रिपोर्ट देखे

UP Sewayojan Rojgar Mela के लिए आवेदन कैसे करे?

  • सबसे पहले आपको उत्तर प्रदेश सेवायोजन (UP Sewayojan Registration) की आधिकारिक वेबसाइट  पर जाना होगा |
  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद पंजीकरण करना होगा जिसके लिए पंजीकरण पर क्लिक करना होगा।
UP Sewayojan Registration
  • जैसे ही आप क्लिक करेंगे उसके बाद आपके सामने एक पंजीकरण फॉर्म खुलकर आयेगा।
  • फॉर्म में पुछे गये सभी जानकारी जैसे अपनी श्रेणी (नौकरी खोजने वाला या नियोजक चुने, अपना नाम, मोबाइल नंबर, यूज़र आईडी और पासवर्ड (8 अंको का) ,ई मेल आईडी आदि सभी जानकारी बिल्कुल सही से भरे।
  • आवेदक को अपना पासवर्ड बनाना होगा और उसके बाद उसे सब्मिट के बटन पर क्लिक करना है।
  • अकाउंट बनने के बाद यूजर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया ख़त्म हो जाएगी, अब आपको लॉगिन करके अपनी कुछ और जानकारी देनी है और सेवायोजन पंजीकरण हो जायेगा|
  • सफल पंजीकरण के बाद लॉगिन करे लोगिन मे उपयोगकर्ता वर्ग ,आईडी ,बनाया गया पासवर्ड भरे और प्रवेश करे पर क्लिक कर दे |
  • लॉग इन होने के बाद अपने सभी मूल विवरण, शैक्षित योग्यता तथा अनुभव विवरण भरकर अपनी प्रोफाइल को पूरा करे।
  • अब आपको नौकरी से सम्बंधित जानकारी मिलने लगेगी।

Government Job Search on UP Sewayojan Portal

  • सबसे पहले आपको UP Sewayojan की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा।
UP Sewayojan Government Job
  • होम पेज पर आपको Government Job का विकल्प दिखाई देगा आपको इस विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा।
  • इस पेज पर आपको पूछो गयी सभी जानकारी जैसे विभाग, जनपद, भर्ती प्रकार, और पद का प्रकार आदि जानकारी को सही से चयन करना होगा।
  • सभी जानकारी भरने के बाद आपको खोजे के बटन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपके सामने सभी गवर्नमेंट जॉब आ जाएगी।

Rajiv Gandhi Career Portal Rajasthan Registration / Login Online

Private Job Search through Sewayojan Portal

  • सबसे पहले आपको UP Sewayojan की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा।
UP Sewayojan Private Job
  • होम पेज पर आपको Private Job का विकल्प दिखाई देगा आपको इस विकल्प पर क्लिक करना होगा। विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा।
  • इस पेज पर आपको पूछो गe सभी जानकारी जैसे वेतन सीमा, सेक्टर , जिला , शैक्षित योग्यता  आदि का चयन करना होगा।
  • सभी जानकारी भरने के बाद आपको खोजे के बटन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपके सामने सभी प्राइवेट  जॉब आ जाएगी।

Bihar Career Portal | www.biharcareerportal.com

Sewayojan Uttar Pradesh Employment Fair

ज़िला रोजगार मेले का स्थान
मऊDistrict Emloyment Office ITI Campus Sahadatpura Mau
उन्नावजिला सेवायोजन कार्यालय आई०टी०आई० परिसर उन्नाव।
बाराबंकीजिला सेवायोजन कार्यालय‚ बाराबंकी
कानपुर देहातजिला सेवायोजन कार्यालय परिसर माती कानपुर देहात
संत रविदास नगरपुरानी कोलेक्ट्रेट बालीपुर ज्ञानपुर, भदोही (सन्त रविदास नगर )
श्रावस्तीराजकीय औद्‍योगिक प्रशिक्षण संस्थान(आई०टी०आई०) मुख्यालय भिन्गा निकट जिला खेल कार्यालय जनपद श्रावस्ती।
रामपुरजिला सेवायोजन कार्यालय‚ रामपुर
गोरखपुरRegional Employment Office Gorakhpur Near- Kachari Bus Stand
कानपुर नगरRegional Employment Exchange G.T. Road, Kanpur
बुलन्दशहरDistrict Employment Office, Near Vikas Bhawan, Bulandshahr.
बदॉयूबैदामउ बैदिक विद्‍यापीठ महाविद्‍यालय डी०एम०रोड निकट सेवायोजन कार्यालय बदायॅॅू।
आगराRegional Employment Exchange agra
प्रयागराजक्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, प्रयागराज
शाहजहॉपुरGovt. I.T.I Roza Shahjahanpur
आजमगढराजकीय औद्‍योगिक प्रशिक्षण संस्थान‚ हर्रा की चुँगी आजमगढ。
बरेलीREGIONAL EMPLOYMENT OFFICE CIVIL LINE BAREILLY
झांसीक्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय‚झाँसी
गाजियाबादDistrict Employment Office, GHAZIABAD
रायबरेलीजिला सेवायोजन कार्यालय रायबरेली निकट– निरीक्षण भवन सिविल लाइन रायबरेली
बलरामपुरM.L.K.P.G COLLEGE BALRAMPUR
सहारनपुरक्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय‚निकट विकास भवन‚ दिल्ली रोड‚सहारनपुर।
मुरादाबादक्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय‚मुरादाबाद
वाराणसीउदय प्रताप कालेज‚ भोजूबीर‚ वाराणसी।
मेरठक्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय‚ कचहरी परिसर‚ मेरठ।
फिरोजाबादजिला सेवायोजन कार्यालय, सिविल लाइन, दबरई, फ़िरोज़ाबाद।

उत्तर प्रदेश सेवायोजन जिलेवार सूची

Gorakhpur (गोरखपुर)Hardoi (हरदोई)
Kushinagar (कुशीनगर)Hathras (हाथरस)
Deoria (देवरिया)Jalaun (जालौन)
Mahrajganj (महाराजगंज)Jaunpur (जौनपुर)
Siddharthnagar (सिद्धार्थनगर)Jhansi (झाँसी)
Sant Kabir Nagar (संत कबीरनगर)Kannauj (कन्नौज)
Agra (आगरा)Kanpur Dehat (कानपुर देहात)
Aligarh (अलीगढ़)Kanpur Nagar (कानपुर नगर)
Ambedkar Nagar (अम्बेडकर नगर)Kasganj (कासगंज)
Amethi (अमेठी)Kaushambi (कौशाम्बी)
Amroha (अमरोहा)Kheri (खेरी)
Auraiya (औरैया)Lalitpur (ललितपुर)
Ayodhya (अयोध्या)Lucknow (लखनऊ)
Azamgarh (आजमगढ़)Mahoba (महोबा)
Baghpat (बागपत)Mainpuri (मैनपुरी)
Bahraich (बहराइच)Mathura (मथुरा)
Ballia (बलिया)Mau (मऊ)
Balrampur (बलरामपुर)Meerut (मेरठ)
Banda (बाँदा)Mirzapur (मिर्ज़ापुर)
Bara Banki (बाराबंकी)Moradabad (मुरादाबाद)
Bareilly (बरेली)Muzaffarnagar (मुजफ्फरनगर)
Basti (बस्ती)Pilibhit (पीलीभीत)
Bijnor (बिजनौर)Pratapgarh (प्रतापगढ)
Budaun (बदायूँ)Prayagraj (प्रयागराज)
Bulandshahar (बुलंदशहर)Rae Bareli (रायबरेली)
Chandauli (चंदौली)Rampur (रामपुर)
Chitrakoot (चित्रकूट)Saharanpur (सहारनपुर)
Etah (एटा)Sambhal (सम्भल)
Etawah (इटावा)Sant Ravidas Nagar (Bhadohi) (संत रविदास नगर)
Farrukhabad (फ़र्रूख़ाबाद)Shahjahanpur (शाहजहाँपुर)
Fatehpur (फतेहपुर)Shamli (शामली)
Firozabad (फ़िरोजाबाद)Shrawasti (श्रावस्ती)
Gautam Buddha Nagar (गौतमबुद्ध नगर)Sitapur (सीतापुर)
Ghaziabad (गाजियाबाद)Sonbhadra (सोनभद्र)
Ghazipur (ग़ाज़ीपुर)Sultanpur (सुल्तानपुर)
Gonda  (गोंडा)Unnao (उन्नाव)
Hamirpur (हमीरपुर)Varanasi (वाराणसी)
Hapur (हापुड़)

Uttar Pradesh Ganna Parchi Online Calendar

उत्तर प्रदेश सेवायोजन जरुरी लिंक्स :

UP Sewayojan Helpline Number

UP Sewayojan Portal FAQ’s

सेवायोजन वेबसाइट क्या है?

sewayojan.up.nic.in

उत्तर प्रदेश सेवायोजन रोजगार मेला मे रजिस्ट्रेशन कैसे करे?

सेवायोजन रोजगार मेले मे रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको sewayojan.up.nic.in वेबसाइट् पर जाना होगा।

रोजगार मेला कब कब लगता है

रोज्गार मेला हर साल उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लगया जाता है।

सेवयोजन रोजगार मेले मे आवेदन कैसे करे?

सेवायोजन रोज्गार मेले मे अवेदन करने के लिये आपको sewayojan.up.nic.in पर जाना होगा।

UP Sewayojan Website URL?

https://sewayojan.up.nic.in.

क्या यूपी सेवायोजन वेबसाइट के मदद से रोजगार मिलता है?

जी हॉ, UP Sewayojan Website के मदद से उत्तर प्रदेश के लाखो युवाओ को रोजगार प्राप्त हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *