मेरा कोविड केंद्र एप | Mera COVID Kendra App Download

You Can Rate this Post 5 Star post

उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार की शाम लखनऊ में ‘मेरा कोविड केंद्र‘ एप लॉंन्‍च किया। यह एप लोगों को नजदीकी कोविड सेंटर के बारे में जानकारी देगा। 

हर व्यक्ति Mera COVID Kendra App को अपने मोबाइल में आसानी से डाउनलोड कर सकता है ।

इस एप से कोई भी व्यक्ति आसानी से जान सकेगा कि उसके घर के आसपास पांच किलोमीटर में कहां कोरोना जांच केंद्र हैं। यही नहीं जिले भर में कहां-कहां पर कोविड टेस्टिंग सेंटर हैं, इसके बारे में भी जानकारी मिल सकेगी।

Mera COVID Kendra App को चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने तैयार किया है, इस एप को बनाने का मक्सद है कि उत्तर प्रदेश में रहने वाले लोगो को आसानी से अपने पास के कोविड केंद्र के बारे में जानकारी मिल सके ।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि लोगों को कोराना वायरस की जांच के लिए एक लैब से दूसरी लैब में भटकना पड़ता है।

इससे न केवल व्यक्ति को दिक्कत होती है, बल्कि वह अनजाने में अन्य कई लोगों को संक्रमित कर देता है। हमारा उद्देश्य इस संक्रमण पर ब्रेक लगाना है। इसीलिए ‘मेरा कोविड सेंटर एप’ लांच किया गया है। इसके उपयोग से लोगों की आवाजाही कम होगी।

Mera COVID Kendra App Download – Locate COVID-19 Testing Centres in UP

Download Mera Covid Kendra App

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने करीब 2 महिने पहले यानि 20 सितम्बर को कोरोना की जांच रिपोर्ट ऑनलाइन जानने के लिए एप और कोरोना जांच पोर्टल https://labreports.upcovid19tracks.in/ लांच किया था ।

अब तक 30 लाख लोग अपनी कोरोना जांच की रिपोर्ट घर बैठे ही ऑनलाइन हासिल कर चुके हैं। अब उन्हें एक कदम आगे बढ़कर कोविड टेस्टिंग सेंटर के बारे में भी ऑनलाइन जानकारी मिलेगी। 

अब Mera Covid Kendra App लांच होने से आप अपने आस पास के COVID-19 Testing Centres को आसानी से खोज (Locate) सकेंगे ।

इस एप की सबसे खास बात यह है कि इससे आप अपने लोकेशन के 5 किलोमिटर के अंदर के सभी COVID-19 test center के बारे में जान सकेंगे ।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य महानिदेशालय की वेबसाइट www.dgmhup.gov.in पर मेरा कोविड केंद्र वेब पोर्टल का लिंक Mera COVID Kedra Admin App दिया गया है।

Fauji Game Downlod

मेरा कोविड केंद्र एप उत्तर प्रदेश

  • इसके जरिए पांच किलोमीटर के दायरे में बने कोविड19 टेस्ट सेंटर को खोजा जा सकेगा।
  • इस एप में मैप की भी सुविधा दी गयी है, जिससे आप आसानी से कोविड टेस्ट सेंटर तक पहुचने का रास्ता जान पायेंगे ।
  • इस एप में कोरोना टेस्ट सेंटर का नाम, मोबाइल नम्बर, पता और पिन कोड भी दिया गया है ।
  • यूजर मेरा कोविड केंद्र ऐप को गूगल प्लेस्टोर से डाउनलोड कर सकेंगे ।
  • इसे आप महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य (DGMH) की वेबसाइट http://dgmhup.gov.in से डाउनलोड और इंस्टॉल कर सकते हैं।

Download Mera COVID Kendra App

Download Mera Covid Kendra App

आप Mera Covid Kendra App को Google Play Store से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं । अगर आप डाउनलोड करना चाहते है तो निचे दिये बटन पर क्लिक करे ।

Download Mera Covid Kerndra App

मेरा कोविड केंद्र एप कैसे डाउनलोड करे

  • Mera Covid Kendra App आप दो तरिके से डाउनलोड कर सकते हैं पहला आप इसे प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है ।
  • दुसरा आप इसे इसे आप महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य (DGMH) की वेबसाइट http://dgmhup.gov.in से डाउनलोड और इंस्टॉल कर सकते हैं।

Features of COVID-19 Test Center Locator Mobile Application

Last Updated3 December 2020
File Size5.6 M
Current Version1.0.3
Requires Android Version5.0 and up
Developed byIndia Health Action Trust
Developer IDihatapps@gmail.com
FAQ’s Related to Mera Covid Kendra App

Mera COVID Kendra App कैसे डाउलोड करे?

Mera COVID Kendra App को आप आसानी से Google Play Store से डाउनलोड कर सकते हैं ।

मेरा कोविड एप कितने दुर के कोरोना जांच सेंटरो को दिखाता है?

मेरा कोविड एप 5 किलोमिटर तक के कोरोना जांच केंद्रो को दिखाता है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *