महराजगंज : महराजगंज में मिला एक कोरोना पॉजिटिव, 11 मई को देर रात आई रिपोर्ट में एक युवक कोरोना पॉजिटिव मिला है। इस बात की पुष्टि खुद डीएम डॉ उज्ज्वल कुमार ने की है।
महराजगंज डीएम डॉ उज्ज्वल कुमार अनुसार जिले में आने वाले प्रतेक प्रवासियों की लगातार चिकित्सीय जांच कराई जा रही है। जिसमें एक नमूना पॉजिटिव मिला है। यह प्रवासी दिल्ली से आया है।
तरकुल्हा माता मंदिर की कहाँनी , जाने क्यु खास है यह मंदिर ( Tarkulha Mata Mandir Kahani in Hindi )
आपको बता दे कि कुछ दिनो पहले महराजगंज जिला कोरोना मुक्त घोषित हो गया था, लेकिन बाद मे फिर एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला था। लोकिन उसका भी इलाज होने के बाद कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आ गई थी। ऐसे में फिर से यहां कोरोना का कोई केस नहीं था। वहीं अब महराजगंज जिले में नया कोरोना मरीज मिलने स्वास्थ्य विभाग सख्ते में आ गई है।