नमस्कार दोस्तो, आज फिर हम आपके लिए एक ऐसा शेयर लेकर आये हैं जिसने 4 सालो में निवेशको के पैसे को 10 गुना कर दिया है, जी हॉ आप बिल्कुल सही समझ रहे हैं। रेलवे का एक ऐसा शेयर है जिसमें 4 साल पहले जिन निवेशको ने 1 लाख रुपए लगाया था उन निवेशको का पैसा अब 10 गुना बढकर 10 लाख रुपए हो चुके हैं।
इस शेयर ने नए पुराने निवेशको का फाय्दा तो कराया ही है, इस शेयर ने नए निवेशको को भी निराश नही किया है। जिन लोगो ने 1 जनवरी 2024 को इसका शेयर खरीदा होगा उन्हे भी इस शेयर ने अच्छे रिटर्न्स दिए हैं। 1 जनवरी 2024 से अबतक इस शेयर ने लगभग 8 प्रतिशत का रिटर्न अपने नए निवेशको को दे चुका है।
अब आप सोच रहे होंगे रेलवे का कौन सा ऐसा शेयर है जिसने इतना ज्यादा रिटर्न अपने निवेशको को दिया है, तो आपके जानकारी के लिए बता दे कि इसका नाम RVNL Share है, यानि कि Rail Vikas Nigam Ltd. (RVNL), रेल विकास निगम के इस शेयर में निवेश करके शेयरहोल्डर्स ने अच्छे मुनाफे को बुक किया है।
रेल विकास निगम के इस शेयर की हिस्ट्री
इस शेयर के पुराने रिकार्ड या फिर हिस्ट्री की बात करे तो 2019 के समय इस शेयर 18.50 रुपए के आस-पास चल रहा था। लेकिन अब इसने 904 प्रतिशत रिटर्न के साथ 197 रुपए पर पहुच चुका है, जिन शेयरहोल्डर्स ने 4 साल पहले इस शेयर में निवेश करके लॉग टर्म के लिए इंतजार किया है उन्हे अब यह शेयर 10 गुना तक का मुनाफा दे रहा है। जैसे कि अगर किसी निवेशक ने 4 साल पहले इस शेयर में 2 लाख रुपए निवेश किए हैं तो वह अब 20 लाख रुपए बन चुके होंगे।
इस शेयर ने लॉग टर्म निवेशको को तो मुनाफा दिया ही है, इसके साथ ही इसने सार्ट टर्म निवेशको को नाराज भी नही किया है। जिन लोगो ने Rail Vikas Nigam Ltd. शेयर में एक साल पहले निवेश किया होगा, उन्हे भी अब यह शेयर अब 170 प्रतिशत से ज्यादा का रिटर्न दे रहा होगा।
क्या इस शेयर को लेना अब फाय्देमंद होगा
आपके जानकारी के लिए बता दे कि किसी भी शेयर में निवेश करने से पहले आपको SWOT Analysis करना बेहद जरुरी होता है| SWOT Analysis एक ऐसा माध्यम है जिसके द्वारा हम किसी भी स्टॉक के ताकत, कमजोरियां, अवसर और खतरों के बारे में जानकारी प्राप्त करके विश्लेषण करते हैं। यह एनॉलिसिस एक ऐसा माध्यम है जिसके द्वारा हम किसी भी स्टॉक के पॉजिटिव और नेगेटिव की सही पहचान कर सकते हैं।
RVNL Ltd. Share के SWOT Analysis के बारे में बात करे तो इस स्टॉक की ताकत का स्कोर 14, वीकनेस स्कोर 3, अपार्चुनिटी स्कोर 7 और थ्रेट स्कोर 0 है। इसके साथ ही लास्ट क्वाटर में इस कम्पनी ने 394 करोड का नेट प्राफिट किया है, इस कम्पनी में Promoters Holding Public – 72% और Retailer Holding – 27% है।
ऐसा तो आपको पता होगा ही कि जिस कम्पनी में प्रमोटर्स की होल्डिंग ज्यादा हो और पब्लिक होल्डिंग थोडी कम हो वह शेयर अच्छा रिटर्न देता है और इस तरह के शेयर में रिस्क का मौका बहुत ही कम होता है। तो अगर आप इस शेयर को लेने की सोच रहे हैं तो इसे ले सकते हैं।
Disclaimer: – हमारा उद्देश्य भारत में वित्तीय साक्षरता को बढ़ाना है। हमारा सामग्री प्रशिक्षण और मनोरंजन के लक्ष्यों के लिए है। हम SEBI पंजीकृत वित्तीय सलाहकार नहीं हैं। इसलिए हम किसी निवेश या वित्तीय सलाहकार सेवाओं की पेशकश नहीं करते हैं। आपके पैसे और निर्णयों के लिए आप ही पूरी तरह जिम्मेदार होते हैं। कृपया अपने वित्तीय निवेश के लिए SEBI पंजीकृत वित्तीय सलाहकार से सलाह लें!
अगर आपको यह लेख पसंद आया हो और आप ऐसे ही शेयर मार्केट न्युज को जानना चाहते हैं तो आप हमें स्बस्क्राइव करे निचे दिए बटन के माध्यम से, या फिर आप हमसे Whatsapp से भी जुड सकते हैं।
यह भी पढे:-