UP Labour Registration 2024: उत्तर प्रदेश श्रम विभाग पंजीकरण ऑनलाइन

You Can Rate this Post 5 Star post

यूपी लेबर रजिस्ट्रेशन 2024 | UP Labour Registration | उत्तर प्रदेश श्रम विभाग पंजीकरण ऑनलाइन | UP Labour Department Online Registration, Renewal Form 2024 | uplabour.gov.in register | UP Shram Vibhag (Labour) Registration | UP Mazdoor Registration

UP Labour Registration 2024: उत्तर प्रदेश श्रम विभाग ने राज्य में मजदुर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को बहुत ही आसान करने के लिए UP Labour Registration Portal शुरु किया है। इस मजदुर रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना बेहद आसान है, उत्तर प्रदेश के मजदुर वर्ग मोबाइल या लैपटाप का उपयोग करके घर बैठे उत्तर प्रदेश श्रम विभाग पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। उत्तर प्रदेश श्रम विभाग में पंजीकरण (UP Labour Department Registration) कराने की पुरी प्रकिया हमने आज अपने इस आर्टिक्ल के माध्यम से बताया है। आज हम आपको बतायेगे कि UP Shram Vibhag Registration क्या है और उत्तर प्रदेश मजदुर कार्ड (UP Labour Card) कैसे बनवाया जाता है। बहुत सारे मजदुर भाईयो को यूपी लेबर रजिस्ट्रेशन और लेबर कार्ड (मजदुर कार्ड) बनवाने की प्रक्रिया नही पता होती है, जिससे वजह से उन्हे काफी समस्याओ का सामना करना पडता है। 

यूपी रोजगार मेला रजिस्ट्रेशन

जैसा की आप जानते हैं हम अपने पोर्टल के माध्यम से आप तक सभी जरुरी जानकारी पहुचाने का प्रयास करते हैं, उसी क्रम में हमने UP Labour Registration and Renewal के साथ ही Uttar Pradesh Labour Card Form के बारे में आर्टिक्ल लिखने का सोचा। जिसके मदद से राज्य के सभी मजदुर वर्ग के लोग आसानी से रजिस्ट्रेशन कर अपना मजदुर कार्ड (Labour Card) बनवा सके। अगर आप भी उत्तर प्रदेश के निवासी है और उत्तर प्रदेश श्रम विभाग पंजीकरण करना चाहते हैं तो आपके लिए राज्य सरकार ने UP Labour Registration 2024 की प्रक्रिया को आसान कर दिया है।

उत्तर प्रदेश फ्री लैपटॉप योजना ऑनलाइन आवेदन

UP Labour Registration Labour Card Apply Online | Mazdoor Registration

उत्तर प्रदेश सरकार ने श्रमिको यानि मजदूरों के फाय्दे के लिए कई सारी योजनाओं की शुरुआत की है। राज्य का श्रमिक वर्ग इस योजनाओ का लाभ आसानी से ले सकता है। उत्तर प्रदेश सरकार ने श्रमिको के सुविधा के लिए सभी योजनाओ के आवेदन प्रक्रिया को ऑनलाइन रखा है ताकि मजदुरो से कोई बिचौलिया पैसे न ले सके। योजनाओं में श्रमिकों की सेहत का ख्याल तो रखा गया ही है, परिवार के सदस्यों की शिक्षा और शादी के लिए छोटी-बड़ी रकम की व्यवस्था भी की गई है। जिसके लिए राज्य सरकार ने UP Labour Registration 2024 शुरु किया है जिसके माध्यम से का यूपी मजदुर कार्ड (UP Labour Card) बनाए जा रहा है, जिसके तहत ज्यादा से ज्यादा मजदूरों को लाभांवित किया जाएगा।

[शिकायत] उत्तर प्रदेश जनसुनवाई

राज्य के बहुत सारे श्रमिक भाई परेशान Uttar Pradesh Mazdoor Registration और Labour Card Apply Online करने की प्रक्रिया को लेकर काफी परेशान रहते हैं। लेकिन यह आर्टिक्ल पढने के बाद राज्य के सभी मजदुर भाई UP Labour Card Apply Online करने की प्रक्रिया को सिख जायेंगे। हमने अपने इस आर्टिक्ल में हमने उत्तर प्रदेश श्रम विभाग (UP Labour Department) द्वारा किये जाने वाले UP Labour Registration के बारे में विस्तार से बताया है।

यूपी लेबर रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन 2024 | Labour Card Uttar Pradesh

हमारे राज्य में लाखो की संख्या में श्रमिक हैं, इन श्रमिको को राज्य सरकार द्वारा मिलने वाले सुविधाओ और योजनाओ का लाभ उठाने के लिए उत्तर प्रदेश श्रम विभाग द्वारा किये जाने वाले UP Labour Registration करवाना होगा। यूपी लेबर रजिस्ट्रेशन 2024 के ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरु हो चुकी है, उत्तर प्रदेश का रहने वाला कोई भी श्रमिक यूपी मजदुर कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकता है। राज्य सरकार ने उत्तर प्रदेश श्रमिक कार्ड ऑनलाइन आवेदन के लिए एक पोर्टल शुरु किया है, जिसे आप uplabour.gov.in पर जाकर देख सकते हैं।

UP Labour Registration 2024

ArticleUP Labour Registration
DepartmentLabour Department, UP
RegistrationOnline
BeneficiaryLabour of UP
StateUttar Pradesh
Registration FeeN/A
Last DateN/A
Year2024
Official Websitewww.uplabour.gov.in

यूपी श्रमिक रजिस्ट्रेशन के मुख्य उद्देश्य

• मजदुरो को नियम के तहत न्यूनतम मजदूरी और लाभ सुनिश्चित करना।
• श्रमिकों के लिए सुरक्षित, स्वस्थ, और उत्पादक कार्य वातावरण उपलब्ध कराना।
• सरकार द्वारा मिलने वाले सुविधाए आसानी से श्रमिको तक पहुचाना।
• बाल श्रम और बंधुआ मजदूरी को रोकना।
• दुर्घटना रहित, सुरक्षित तथा उत्पादक कार्य स्थलों को प्रोत्साहित करना व बढ़ावा देना।
• मजदुरो को किसी भी प्रकार की कोई समस्या न हो यह सुनिश्चित करना।

उत्तर प्रदेश मजदूर कार्ड रजिस्ट्रेशन के लिए पात्रता

  • श्रम विभाग में वही मजदूर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं, जो मूल रूप से देश के नागरिक और उत्तर प्रदेश के निवासी हैं।
  • श्रम विभाग में वही मजदूर पंजीकरण करा सकते हैं, जिनकी उम्र 18 से 60 साल के बीच है। 60 साल से ज्यादा उम्र के मजदूर पंजीकरण के लिए योग्य नहीं है।
  • परिवार के मुखिया के नाम पर ही श्रमिक कार्ड बनवाए जा सकते हैं। इसलिए पंजीकरण भी मुखिया का ही होगा।
  • योजना के तहत श्रमिक विभाग में ऐसे मजदूरों को ही पंजीकृत किया जाएगा, जो साल में तीन महीने तक श्रमिक कार्य में शामिल रहे हैं।

उत्तर प्रदेश भू नक्शा ऑनलाइन मैप | भू नक्शा उत्तर प्रदेश

श्रम विभाग में रजिस्ट्रेशन हेतु आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • पैन कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • आय प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज दो फोटो
  • मोबाइल नम्बर

उत्तर प्रदेश सेवायोजन पाये अपने जिले में रोजगार

कौन से श्रमिक करा सकते हैं UP Labour Registration

  • राजमिस्त्री
  • कारपेंटर
  • प्लंबर
  • लोहार
  • पेंटर
  • इलेक्ट्रीशियन
  • सड़क निर्माण करने वाले
  • हतौड़ा चलाने वाले
  • मार्बल स्टोन कटर
  • चट्टान तोड़ने वाले
  • कंस्ट्रक्शन साइट पर चौकीदारी करने वाले
  • चूना बनाने का कार्य करने वाले
  • सीमेंट, बालू, पत्थर ढोने वाले
  • फिटर
  • वेल्डर
  • खुदाई करने वाले

How to Apply for Labour Card UP । उत्तर प्रदेश श्रम विभाग ऑनलाइन पंजीकरण

  • सबसे पहले आपको उत्तर प्रदेश श्रम विभाग के अधिकारिक वेबसाइट  ”www.uplabour.gov.in’‘ पर जाना होगा।
UP Labour Registration
  • Uttar Pradesh Labor Department की वेबसाइट खुलने के बाद आपको अपना लैंग्वेज चुनना होगा।
  • अब आपके सामने ”Online Registration and Renewal” का विकल्प दिखाई दे रहा होगा, आपको उस पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने ”Labor Act Management System” का वेबसाइट खुलकर आ जायेगा।
  • इस वेबसाइट पर आपको अपना पसंदीदा लैंग्वेज चुनना है और सभी जानकारी को ध्यानपुर्वक पढ लेना है।
  • पोर्टल के उपयोग हेतु पोर्टल की सदस्यता प्राप्त करनी होगी। अब यदि आप नए यूजर हैं तो “Register Now” बटन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपके सामने नया पेज खुलकर आ जायेगा, जहा आपको New Registration पर क्लिक करना है। अब आपके सामने एक फॉर्म आयेगा फॉर्म में अपना विवरण भरें तथा User Name और Password बनाएं|
  • अब आप अपना यूजर-आईडी (उपयोगकर्ता नाम) और पासवर्ड डालकर लोग-इन करें |
  • पोर्टल के अधिनियमों के तहत पंजीयन, नवीनीकरण, वार्षिक रिटर्न, निरिक्षण रिपोर्ट हेतु उपयोग कर सकते हैं |
  • सर्वप्रथम एक्ट (Act) का चयन करें और पंजीयन (Registration) पर क्लिक करें |
  • अब दिए गए निर्देशों को पढ़ें और “I have read all instructions carefully” पर टिक कर,के AGREE ऑप्शन पर क्लिक करें|
  • इसके बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म दिखाई दे रहा होगा। फॉर्म को सही से भरे और सभी जरूरी दस्तावेज अटैच करे।
  • इसके बाद आवेदन का फीस जमा करें।
  • इस तरह आपका लेबर रजिस्ट्रेशन पुरा हो जायेगा।

जरुरी लिंक्स:

UP Labour Registration and Labour Card UP FAQ’s

UP Labour Registration कैसे करे?

दोस्तो UP Labour Registration प्रक्रिया बहुत ही आसान है इसके लिए आपको uplabour.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा।

Uttar Pradesh Shramik Registration क्या है?

उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के सभी मजदुरो को Labour Card प्रदान करने के लिए Uttar Pradesh Shramik Registration योजना शुरु किया है।

Labour Card UP क्या है?

यह एक तरह का दस्तावेज है जो उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के श्रमिको के लिए जारी किया जाता है।

मजदुर रजिस्ट्रेशंन करने के लिए किस वेबसाइट पर जाना होगा?

मजदुर रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको uplabour.gov.in पर जाना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *